spot_imgspot_imgspot_img

छत्तीसगढ़ में शराब माफिया की खैर नहीं, सरकार खोलेगी 67 नई दुकानें…अवैध बिक्री पर लगेगा अंकुश

Date:

छत्तीसगढ़ में शराब माफिया की खैर नहीं, सरकार खोलेगी 67 नई दुकानें…अवैध बिक्री पर लगेगा अंकुश

रायपुर| छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। राज्य सरकार ने प्रदेशभर में 67 नई शराब दुकानें खोलने का फैसला लिया है। इस संबंध में आबकारी विभाग ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। रायपुर जिले में भी सात नई दुकानें खोली जाएंगी।

ड्रॉय जोन में खुलेंगी दुकानें
शराब की ये दुकानें ऐसे ग्रामीण इलाकों में खोली जाएंगी, जहां 20 से 30 किलोमीटर के दायरे में कोई दुकान नहीं है। विभाग का तर्क है कि इन क्षेत्रों में ड्रॉय जोन होने के कारण अवैध शराब और मिलावटी शराब की बिक्री में इजाफा हो रहा है। इसलिए वहां अधिकृत दुकानें खोलना जरूरी हो गया है।

रायपुर के ये गांव होंगे शामिल
रायपुर जिले में भैंसा, समोदा, टेमरी, खौली, पलोद, दोंदेखुर्द और नया रायपुर के सेक्टर-29 में ये दुकानें खोली जाएंगी। अधिकारियों का कहना है कि इन इलाकों में अवैध शराब की जमकर बिक्री हो रही है, जिससे राजस्व को नुकसान और लोगों की सेहत को खतरा हो रहा है।

कर्मचारी कम, कार्रवाई सीमित
आबकारी विभाग के पास पर्याप्त स्टाफ नहीं है। रायपुर में 58 पद स्वीकृत हैं, लेकिन तैनाती केवल 10 कर्मचारियों की है। इससे अवैध शराब पर ठोस कार्रवाई करना मुश्किल हो रहा है। यही कारण है कि माफिया बार-बार सक्रिय हो जाते हैं।

एमआरपी से ज्यादा पर बिक रही शराब
शहर के कई हिस्सों में देर रात तक शराब बेची जा रही है। इतना ही नहीं, कई स्थानों पर एमआरपी से ज्यादा कीमत पर शराब की बिक्री हो रही है, जिस पर विभाग की पकड़ कमजोर है।

BJP में ताज के लिए घमासान! राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर नजरें, BJP में भीतरखाने मंथन शुरू?

अधिकारियों का दावा
उपायुक्त आबकारी, रायपुर रामकृष्ण मिश्रा ने कहा कि जिन क्षेत्रों में दुकानें खोली जा रही हैं, वहां पहले से कोई दुकान नहीं थी। इससे ड्रॉय जोन की स्थिति खत्म होगी और अवैध शराब बिक्री पर रोक लगेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related