लखपति दीदी योजना: रायपुर में महिला क्रांति की शुरुआत, अब हर ग्रामीण महिला कमाएगी सालाना ₹1 लाख!
Raipur| रायपुर में 9 से 11 जुलाई तक लखपति दीदी मिशन पर केंद्रित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत हो रही है। इसमें देश के 11 राज्यों से अधिकारी, मिशन संचालक, विशेषज्ञ और स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाएं भाग ले रही हैं।
लक्ष्य – 3 करोड़ महिलाएं बनेगीं ‘लखपति दीदी’
भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय का उद्देश्य है कि देशभर में तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाए। यानी उन्हें सालाना ₹1 लाख या उससे अधिक आय के योग्य बनाना। इसी मिशन को विस्तार देने के लिए रायपुर में यह कार्यशाला हो रही है, जिसमें फाइनेंशियल इनक्लूजन, स्किल डेवलपमेंट, मार्केट लिंकेज और टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हो रही है।
बड़ी उपस्थिति, बड़े उद्देश्य
कार्यशाला का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव टीके अनिल, छत्तीसगढ़ की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक, संयुक्त सचिव स्वाति शर्मा और सचिव भीम सिंह द्वारा किया गया। इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव शैलेश कुमार सिंह और MSME मंत्रालय के सचिव एससीएल दास ने मार्गदर्शन दिया।
महिला सशक्तिकरण पर राज्यों की रणनीति
मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, ओडिशा, हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों के प्रतिनिधि महिला उद्यमिता पर अपने अनुभव और मॉडल साझा कर रहे हैं।
SHG प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र
स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित ग्रामीण उत्पादों की प्रदर्शनी भी कार्यशाला का प्रमुख हिस्सा है। इसका उद्देश्य ग्रामीण उत्पादों को बाजार से जोड़ना (market linkage) और महिला उद्यमियों को प्रेरणा देना है।
CG Ration Scam: पब्लिक को चावल नहीं, अफसरों को मुनाफा? जानिए पूरा मामला
लखपति दीदी योजना क्या है?
लखपति दीदी मिशन ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने की पहल है। योजना का लक्ष्य महिलाओं को स्थायी रोजगार और उद्यमिता के माध्यम से ₹1 लाख+ वार्षिक आय दिलाना है।
कैसे लें योजना का लाभ?
- किसी स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ें।
- स्किल ट्रेनिंग लें।
- अपना बिजनेस प्लान बनाएं और जमा करें।
- सरकारी योजनाओं से फंडिंग और सहायता पाएं।
छत्तीसगढ़ को मिली राष्ट्रीय कार्यशाला की जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (BIHAN) की संचालक जयश्री जैन ने बताया कि यह कार्यशाला राज्य को महिला सशक्तिकरण में अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करेगी।