कुलगाम एनकाउंटर: ऑपरेशन ‘अखल’ में सेना की बड़ी जीत, अब तक 4 आतंकी ढेर
कुलगाम (जम्मू-कश्मीर)| जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ज़िले में सुरक्षा बलों को आतंक के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार से जारी ‘ऑपरेशन अखल’ में अब तक चार आतंकियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है और इलाके में सेना की चौकसी बरकरार है।
ऑपरेशन की शुरुआत: खुफिया इनपुट से खुला राज
1 अगस्त की सुबह, आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने कुलगाम के जंगल क्षेत्र में ऑपरेशन शुरू किया। शुरुआती घंटों में इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। शुक्रवार शाम से गोलीबारी शुरू हो गई, जो कई घंटों तक चली।
तीन एजेंसियों की साझा कार्रवाई
ऑपरेशन को भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया। सुरक्षा एजेंसियों की इस साझा कार्रवाई के चलते चार आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली। इनमे से एक की पहचान पुलवामा के स्थानीय आतंकी हारिस नजीर डार के रूप में हुई है।
ऑपरेशन का अगला चरण जारी
शनिवार को गोलीबारी फिर तेज हुई, जिसमें दो और आतंकी मारे गए। रविवार रात तक ऑपरेशन जारी रहा और चौथा आतंकी भी ढेर कर दिया गया। इलाके में अभी भी संभावित आतंकी छिपे हो सकते हैं, ऐसे में सर्च ऑपरेशन रुक-रुक कर चल रहा है।
DGP मौके पर मौजूद
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात स्वयं मौके पर पहुंचे और ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक पूरे क्षेत्र को आतंकियों से मुक्त नहीं किया जाता।
17 साल की लड़की ने लिव-इन में की खुदकुशी: मोबाइल देखने से रोका तो उठाया खौफनाक कदम!”
घायल जवान की हालत स्थिर
मुठभेड़ के दौरान एक जवान घायल भी हुआ है, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी स्थिति स्थिर है और खतरे से बाहर बताया गया है।