कोण्डागांव। वर्षों इंतजार के बाद आखिरकार अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को सर्वसुविधायुक्त छात्रावास की सुविधा मिली है। तकरीबन 2 करोड़ की लागत से नवनिर्मित इस छात्रावास का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने सोमवार को किया।
उन्होंने कहा कि, छात्र जीवन सबसे बेहतर होता है यही समय है जब अपने करियर की शुरुआत हम इन्हीं संस्थाओं से निकलकर करते हैं उन्होंने कहा राज्य सरकार शिक्षा को लेकर लगातार बेहतर कार्य कर रही है जिससे हर वर्ग के छात्र-छात्राओं को उनके पढ़ाई-लिखाई में बेहतर सुविधा मिल सके और उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या ना आए यह छात्रावास भवन भी इसी की एक मिशाल है जो आज जिला मुख्यालय में बनकर तैयार हो गया है। इस 50 सीटर छात्रावास में अब रहने वाले विद्यार्थियों को सर्व सुविधा मिल सकेगी जिससे वह बिना किसी रूकावट के अपने शिक्षा को निर्बाध रूप से आगे बढ़ा सकेंगे। बतौर मुख्य अतिथि पहुंची विधायक ने यह भी कहा कि, जिला मुख्यालय में ओबीसी कन्या छात्रावास की भी स्वीकृति मिल चुकी है, इसका निर्माण कार्य भी बहुत जल्द शुरू होगा। इसके निर्माण कार्य में आ रही दिक्कतों को समय रहते निराकरण कर कार्य शुरू करने पर अधिकारियों से चर्चा करेगे।
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि, यह सब निर्माण कार्य बीजेपी सरकार की ही देन है आज से छह साल पहले के कार्यकाल में इसकी स्वीकृति मिली थी और आज हमारे द्वारा ही इसका लोकार्पण भी किया गया है। वही ओबीसी समाज के जिला संयोजक नीलकंठ शार्दुल ने कहा कि, आज बहुत ही गर्व का दिन है आज ओबीसी समाज के अंतर्गत आने वाले छात्रों के लिए छात्रावास भवन बनकर तैयार हो गया है। इससे पहले ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को जहां-तहां रहना पड़ रहा था यहां तक कि, उन्हें किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करने की मजबूरी थी, लेकिन अब इस भवन का निर्माण हो चुका है।
इस मौके पर सहायक आयुक्त डॉ रेशमा खान, जिपं सदस्य बालसिंह बघेल, खेमचंद नेताम, दिलीप दीवान, सन्तोष पात्रे, इना श्रीवास्तव, बलराम यादव, अंकुश जैन, ललित देवांगन, मनीष देवांगन, अमित गुप्ता, आरके जैन सहित बढ़ी संख्या में ओबीसी समाज से जुड़े पदाधिकारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।