spot_imgspot_imgspot_img

Kondagaon: मोबाइल दुकान में हुई चोरी, 24 घण्टे के भीतर केशकाल पुलिस ने चोरों को दबोचा, मोबाइल व नकदी रकम बरामद ।

Date:

कोण्डागांव। केशकाल बस स्टैंड के मोबाइल दुकान से मोबाईल एवं नगद रकम चोरी करने वाले दो आरोपियों को जिला कप्तान द्वारा गठित टीम केशकाल पुलिस व सायबर सेल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने के साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सभी मोबाइल और नकद रकम बरामद करने में सफलता मिली है।


पुलिस द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताए गए अनुसार केशकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोरगांव निवासी प्रार्थी जितेंद्र गांधी ने 02 नवम्बर की सुबह केशकाल थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाया कि 01 और 02 नवम्बर 2024 की मध्य रात्रि को प्रार्थी के मोबाइल दुकान पर अज्ञात चोरों के द्वारा मोबाइल एवं काउंटर में रखे नकद रकम तकरीबन 20,000 रुपए को चोरी कर लिया गया है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर थाना स्टाफ द्वारा मौका मुआयना कर घटना स्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 331 (4) एवं 305 (ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। चोरी की घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक वाय.अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.डी.पटेल के मार्गदर्शन पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में अज्ञात चोरों की पत्तासाजी हेतु थाना प्रभारी निरी.विकास बघेल के साथ जिला सायबर सेल के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए अज्ञात चोरों की पतासाजी शुरू की गई।
केशकाल पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी संसाधनों की सहायता से घटना में संलिप्त दोनों आरोपियों की पता तलाश शुरू किया। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज एवं चोरी किए गए मोबाइल की आईएमईआई नम्बर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि संदेही सोनू उर्फ गोपाल यादव जो बिगत 3 वर्षों से केशकाल में ही किराए के मकान में निवासरत है, उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी सोनू यादव से पूछताछ करने पर उसने अपने दोस्त संतोष विश्वकर्मा के साथ मिलकर घटना दिनांक की मध्य रात्रि को गांधी मोबाइल में शटर को उठाकर अंदर घुसकर अलग-अलग कंपनी के मोबाइल नग एवं काउंटर में रखे चिल्हर नगद रुपए को चोरी करना स्वीकार किया। संदेही आरोपी सोनू यादव उर्फ गोपाल से 03 मोबाइल तथा नकद 6708 रुपए बरामद किया गया तथा आरोपी संतोष विश्वकर्मा के कब्जे से 3 नग मोबाइल व नकदी 10860 रुपए कुल जुमला 1,60,728 रूपए के मोबाईल एवं नगद को बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के द्वारा अपराध करना स्वीकार करने के परिणास्वरूप आरोपियों को 03 नवम्बर 2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी डीएसपी सतीश भार्गव, थाना प्रभारी निरी.विकास बघेल, उपनि., संजय बट्टी स.उ.नि.हेमंत देवांगन, प्र.आर.माधुरी रावते, प्र.आर.अजय बघेल, ऋतुराज सिंह, ललित नेत्ताम, आर.अजय देवांगन, संतोष कोडोपी, बीजू यादव, अमित मण्डावी, अहिल्या यादव, उमेश मानिकपुरी, मनोहर निषाद की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Narayanpur : अजजा शासकीय सेवक विकास संघ ने किया प्रतिभा सम्मान

अजजा शासकीय सेवक विकास संघ ने किया प्रतिभा सम्मान...

छत्तीसगढ़ की 3 दिसंबर 2024 की शीर्ष 5 खबरें

छत्तीसगढ़ की आज, 3 दिसंबर 2024 की शीर्ष 5...