सीएम कार्यक्रम मे नहीं जायेगा पिछड़ा वर्ग समाज, बैठक मे हुआ निर्णय
सीएम के स्वागत सम्मान मे समाज नहीं लगाएगा फ्लैक्स पोस्टर
कोंडागांव। सर्व पिछड़ा वर्ग समाज जिला कोंडागांव कि एक आपातकालीन बैठक कोंडागांव के पुराना रेस्ट हॉउस मे रविवार आयोजित कि गयी। जिसमें सोमवार को कोंडागांव दौरे मे पहुंच रहें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सांकेतिक रूप से विरोध किये जाने का निर्णय हुआ। सामाजिक जनों ने चर्चा के दौरान कहा कि जिस सरकार ने हमारे आरक्षण को शून्य किया है, उस सरकार के मुखिया के कार्यक्रम मे पिछड़ा वर्ग समाज के अंतर्गत आने वाले लोग नहीं जायेंगे। कार्यक्रम से दुरी बनाये रखेंगे व सीएम के स्वागत सम्मान मे समाज के द्वारा फ्लेक्स बैनर पोस्टर नहीं लगाया जायेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कोंडागांव आगमन का हम सामाजिकजन कार्यक्रम से दुरी बनाते हुए सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेंगे। सर्व सहमति से बैठक मे यही निर्णय लिया गया है तथा बैठक मे लिए निर्णय को सभी सामाजिक जनों को मानने हेतु अपील किया गया है। जिलाध्यक्ष रितेश पटेल ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे पिछड़ा वर्ग को शून्य प्रतिशत आरक्षण दिए जाने से समाज मे काफ़ी आक्रोश व्याप्त है हमारी लड़ाई आरक्षण को लेकर समाज हित मे जारी रहेगी। बैठक मे जिलाध्यक्ष रितेश पटेल, उपाध्यक्ष मनोज देवांगन, बिरस साहू, अमित गुप्ता, नरेन्द्र देवांगन, आनंद पवार, कृष्णा मानिकपुरी, चुन्नीलाल राठौर, भंगी पटेल, दक्षिण रहन दास मानिकपुरी सहित सामाजिक जन मौजूद रहे।