spot_imgspot_imgspot_img

Kondagaon: लाखों की अंग्रेजी शराब के साथ 6 तस्करों को कोण्डागांव पुलिस ने दबोचा, एक तस्कर कोण्डागांव नगर का …

Date:

आरोपियों के कब्जे से गोवा व्हीस्की कुल 52 कार्टुन में 2600 बोतल जिसकी अनुमानित कीमत 2,99,000 रूपये बरामद, घटना में प्रयुक्त 02 कार व 01 स्कूटी भी जप्त

कोण्डागांव। पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव द्वारा निर्देष प्राप्त हुआ है कि शहर में हो रहे अन्तराज्यीय शराब तस्करों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही किया जाय जिस संबंध में थाना कोण्डागांव सायबर टीम के द्वारा लगातार नजर बनाये हुए थे, इसी तारतम्य में गुरुवार 07 नवम्बर को अन्तराज्यीय शराब तस्करी की मुखबीर के माध्यम से सूचना मिला कि एक सफेद कलर का स्कूटी में एक व्यक्ति पायलेटिंग करते हुए काले कलर रेनाल्ट किंजर कार व काले कलर मारुति बुलेनो की कार के आगे आगे चल रहा है जिसमें अवैध शराब रखकर रायपुर से जगदलपुर की ओर से आ रहा है, जिस पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के डी पटेल के मार्गदर्षन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव के पर्यवेक्षण एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल सतीष भार्गव के नेतृत्व में थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल संदिग्ध वाहन की धरपकड हेतु नारायणपुर तिराहा मेन रोड में नाकाबंदी किया। संदिग्ध कार व स्कूटी को रोककर पूछताछ करने पर उनके द्वारा शराब तस्करी करना पाया गया। वाहनों की तलाषी के दौरान बोलेनो कार में 26 पेटी कार्टून में शराब रखा हुआ तथा रेनाल्ट किजर कार में 26 पेटी अग्रेजी शराब बरामद हुआ हुआ जिसकी अनुमानित कीमत 2,99,000 रुपये तथा स्कूटी की डिक्की से 01 लाख रूपये नगद जप्त किया गया। उक्त शराब के संबंध में आरोपीगण से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि शराब को बिक्री हेतु रायपुर से जगदलपुर ले जा रहे थे। जिसे कोण्डागांव पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से जुमला 15,27,500 की सम्पत्ति व 06 नग विभिन्न कम्पनियां के मोबाईल फोन विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोण्डागांव में 34(2) आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपीयों का नाम पता – 01) संजय सिंह पिता रणधीर सिंह उम्र 37 वर्ष साकिन आरईएस डीएनके कॉलोनी कोण्डागांव थाना व जिला कोण्डागांव छग, 02) दिनेश लहरे पिता स्व0 घासीराम लहरे उम्र 37 वर्ष निवासी जगदलपुर दंतेश्वरी वार्ड क्रमांक 20 थाना बोधघाट जिला बस्तर छग, 03) राजु कुमार रोटे पिता एलअप्पा उम्र 43 वर्ष जाति माहरा साकिन छोटे तोकापाल थाना परपा जिला बस्तर छग, 04) वेदांत चौरसिया पिता स्व0 बिरेन्द्र चौरसिया उम्र 23 वर्ष निवासी भिलाई हाउसिंग बोर्ड कोहका थाना सुपेला जिला दुर्ग छग, 05) बलजीत सिंह पिता स्व0 गोपाल सिंह जाति सिख उम्र 48 वर्ष निवासी खमरिया चौहान ग्रीन वेली भिलाई फ्लैट 02 ब्लाक बी 13 थाना सुपेला जिला दुर्ग छग, 06) विष्णु दास पिता धनीदास मानिकपुरी उम्र 40 वर्ष निवासी बगदही थाना कुरूद जिला धमतरी छग।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोण्डागांव निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, सउनि दिनेष पटेल, रामकृष्ण जैन, प्रआर अषोक मरकाम सायबर सेल से उनि अमिताभ खाण्डेकर, संजय वट्टी, सउनि. दिनेष डहरिया प्रआर अजय बघेल, राजेष मनहर, रीतुराज, चंदन यादव, अजय देवांगन, बिरझूराम सोरी, संतोष कोडोपी का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Narayanpur : अजजा शासकीय सेवक विकास संघ ने किया प्रतिभा सम्मान

अजजा शासकीय सेवक विकास संघ ने किया प्रतिभा सम्मान...

छत्तीसगढ़ की 3 दिसंबर 2024 की शीर्ष 5 खबरें

छत्तीसगढ़ की आज, 3 दिसंबर 2024 की शीर्ष 5...