खण्डसरा पुलिस ने पड़किडीह (अंधियारखोर) बिलजी आफिस के सामने से बिजली के ट्रांसफार्मर को चोरी करने वाले आरोपी किया गिरफ्तार
खण्डसरा पुलिस टीम की कार्यवाही।, मैजिक चालक द्वारा जानबूझ कर जान से मारने की नियत से पुलिस वाले के मोटर सायकल को ठोकर मारकर चोट पहुचाने के मामले में 05 आरोपी गिरफ्तार।*
*• तीन विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल।*
*• घटना मे प्रयुक्ट वाहन कीमती करीबन 60,000/- रूपये एवं अंधियारखोर बिलजी आफिस सामने से चोरी किये बिजली ट्रांसफार्मर के समान कीमती करीबन 60,000/- रुपये, कुल जुमला 1,20,000/- रूपये को जप्त कर किया गया बरामद।
रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा :प्रार्थी आरक्षक स्वप्निल पांडेय चौकी खंडसरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07.11.2024 को चौकी प्रभारी सउनि सुरेश सिंह राजपुत के हमराह आरक्षक चन्द्रकांत सिंह चौहान के साथ रात्रि गस्त पर खण्डसरा अपने मोटर सायकल से रवाना हुआ था कि रात्रि करीबन 01.15 बजे एक सफेद रंग का चारपहिया वाहन ग्राम चमारी अतरिया की ओर से खण्डसरा की ओर आ रहा था कि दुर से हमे देखकर उक्त चारपहिया वाहन का चालक गाडी को मोडकर वापस अतरिया की ओर भागने लगा की संदेह होने पर अपने साथी आरक्षक को अपने मोटर सायकल पल्सर क्रमांक सीजी/25/एम/3533 में बैठाकर वाहन का पीछा किये कि चमारी मोड के पहले चारपहिया मैजिक वाहन क्रमांक सीजी/17/टी/1090 को ओवरटेक कर आगे बढे थे और रोकने के लिये इशारा कर चिल्ला रहे थे किन्तु टाटा मैजिक वाहन का चालक अपने वाहन को नहीं रोका और चालक के साथ पीछे बैठे अन्य 04 व्यक्ति द्वारा वाहन मत रोको तेज गती से आगे भगाओ चिल्ला रहे थे वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को तेज गती से बढ़ा कर जान से मारने की नियत से मोटर सायकल पल्सर को ठोकर मार दिया जिससे अपने साथी आरक्षक के साथ गिर गया तथा मेरे मोटर सायकल पल्सर को वाहन चालक द्वारा सडक में घसीटते हुए करीबन 50 मीटर तक ले गया। वाहन के सामने मोटर सायकल फस जाने से वाहन टाटा मैजिक वाहन को छोडकर चालक एवं पीछे बैठे अन्य 04 व्यक्ति खेत की ओर भाग गये। टाटा मैजिक वाहन को पास मे जाकर देखने पर उक्त वाहन में बिजली ट्रांसफार्मर का रांगा तार का गोल 06 बंडल, 03 बंडल पतला छोटा प्लेट, 04 नग लोहे का एंगल सेट नट बोल्ट लगा, तथा एक नग लोहे का सबरी, 5 लीटर के प्लास्टिक डिब्बा में करीबन 02 लीटर आईल जैसा भरा तेल एवं एक थैला में पाना पेंचिस वाहन में भरा हुआ मिला। टाटा मैजिक वाहन क्रमांक सीजी/17/टी/1090 के चालक एवं गाडी में बैठे उसके साथीयो के द्वारा जान बुझकर जान से मारने की नियत से ठोकर मारने से दाहीना पैर पंजा, दाहिना हाथ, सिर, बाया हाथ पंजा एवं मध्य दो उंगली में तथा मेरे साथी आरक्षक चन्द्रकांत के बाएं हाथ के कंधा कोहली, दाहिना जांघ के पीछे, दाहिना पैर टखना पास चोंट आया है, कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 110, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने तत्काल आरोपी के विरूध्द्ध आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी खण्डसरा प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुरेश सिंह राजपूत को अपराध विवेचना हेतु चौकी स्टाफ के साथ लगाया गया।
प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपीगण 01. आशिक देवार उम्र 21 साल 02. राहुल देवार उम्र 21 साल साकिनान नवापारा दाढ़ी थाना दाढ़ी जिला को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि दिनांक घटना को अपने अन्य साथी के साथ दिनांक 07.11.2024 को रात्रि मे उक्त मैजिक वाहन मे जाकर अंधियारखोर बिजली आफिस के सामने रखे बिजली ट्रांसफार्मर को पाना पेंचिस एवं सब्बल से खोलकर रंगा 06 बंडल, 3 बंडल लोहे ब्लेंड सभी मिलकर चोरी कर अपने मैजिक वाहन से वापस घर जाने अतरिया खंडसरा होते दाढ़ी जाने निकले थे की रात्रि करीबन 1 बजे खंडसरा बस स्टॉप मे पुलिस वाले को देखकर पकड़े जाने के डर से मैजिक वाहन को मोडकर वापस अतरिया की ओर भागने लगे तब दो पुलिस वाले एक मोटर सायकल पीछा करते आगे ओवरटेक रुकने के लिए बोल रहे थे तब सभी लोग बचना है इन लोगो को जनसहित मार दो इनके मोटर सायलक को ठोको और आगे बढो चिल्ला रहे थे तब मैजिक चालक जानबूझ कर जान से मारने की नियत से पुलिस वाले के मोटर सायकल को ठोकर मारा जिसे वे लोग गिर गये और मोटर सायकल मैजिक के सामने फ़स गया बहुत दूर तक घसीटता हुआ गया तब सभी लोग मैजिक वाहन को छोड़कर भाग जाना और अपने अपने घर चले जाना बताये।
प्रकरण मे घटना मे प्रयुक्ट टाटा मैजिक क्रमांक CG 17 T 1090 कीमती करीबन 60,000/- रूपये एवं अंधियारखोर बिलजी आफिस सामने से चोरी किये बिजली ट्रांसफार्मर के समान कीमती करीबन 60,000/- रुपये को जप्त कर बरामद किया गया। थाना नवागढ़ मे बिजली ट्रांसफार्मर समान चोरी की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा – 303(2) बीएनएस कायम किया गया है।
आरोपी 01. आशिक देवार पिता भक्ता देवार उम्र 21 साल 02. राहुल देवार पिता मनोहर देवार उम्र 21 साल साकिनान नवापारा दाढ़ी थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा को अपराध धारा घटित करना साक्ष्य सबूत पाये जाने दिनांक 07.11.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं 03 विधि के साथ संघर्षरत बालक को आज दिनांक 08.11.2024 को माननीय न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश कुमार साहू, पुलिस चौकी खण्डसरा प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुरेश सिंह राजपूत, आरक्षक एश्वर्य सिंह, चंद्रप्रकाश चंद्रवंश, आशीष सेन, चन्द्रकांत सिंह चौहान, महेन्द्र सोनवानी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।