Kedarnath Yatra 2025: भूस्खलन से 9 घंटे बाधित रही यात्रा, रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद फिर शुरू, सभी तीर्थयात्री सुरक्षित
उत्तराखंड| केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गुरुवार तड़के बड़ा हादसा टल गया। उत्तराखंड में बीती रात भारी बारिश के चलते सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में जबरदस्त भूस्खलन हुआ, जिससे केदारनाथ की यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई थी। करीब 40 तीर्थयात्री रास्ते में फंस गए थे। राहत-बचाव दल ने तेजी से ऑपरेशन चलाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
रात 3 बजे बंद हुई यात्रा दोपहर 12 बजे फिर से शुरू की गई। इस दौरान एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और डीडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात रहीं और रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। मध्य प्रदेश सहित देशभर से आए तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग में रोका गया था, जिन्हें अब दोबारा केदारनाथ की ओर रवाना किया गया है।
एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि मलबा हटाने और रास्ता बहाल करने के बाद यात्रा को फिर से शुरू कर दिया गया है। प्रशासन ने सभी यात्रियों से मौसम को ध्यान में रखकर यात्रा करने की अपील की है।
इस पूरी घटना की ग्राउंड रिपोर्ट रतलाम से पत्रिका संवाददाता आशीष पाठक ने मौके से दी है, जो लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं।