भोजपुरी फिल्मों में हीरोइन बनाने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी पर दोबारा अपराध
रायपुर/सूरजपुर। सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर एक युवती को फिल्मों में करियर बनाने का झांसा देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ की एक युवती ने सूरजपुर जिले के चांदनी थाना में बिहार निवासी चिंतामणी नामक व्यक्ति के खिलाफ गंभीर आरोप दर्ज कराए हैं।
पीड़िता के अनुसार, वर्ष 2023 में इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती पटना (बिहार) निवासी 35 वर्षीय चिंतामणी से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने युवती को भोजपुरी फिल्मों में काम दिलाने और 1.5 लाख रुपये मासिक देने का लालच दिया। झांसे में आकर पीड़िता पटना पहुंची, जहां आरोपी ने एक किराए के कमरे में उसका मोबाइल छीन लिया और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए बलात्कार किया।
करीब एक महीने बाद किसी तरह वह आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने घर लौटी। लेकिन आरोपी ने उसे कॉल कर पैसे की मांग की और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। डर के मारे युवती फिर पटना गई, जहां आरोपी ने दोबारा उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से वायरल कर दिए।
इस मामले में चांदनी थाने में आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पटना जाकर आरोपी चिंतामणी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने में इस्तेमाल किए गए एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल सहित पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका रही।
महत्वपूर्ण चेतावनी
सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से संपर्क करते समय सतर्क रहें। करियर या पैसे का झांसा देकर अपराधी कई बार धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग करते हैं। किसी भी ऐसे वादे पर तुरंत विश्वसनीय परामर्श लें और जरूरत पड़ने पर स्थानीय पुलिस से संपर्क करें।