spot_imgspot_imgspot_img

India’s New Sprint Sensation: छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने 100 मीटर रेस में बनाया नेशनल रिकॉर्ड, मोनाको डायमंड लीग में देंगे चुनौती

Date:

India’s New Sprint Sensation: छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने 100 मीटर रेस में बनाया नेशनल रिकॉर्ड, मोनाको डायमंड लीग में देंगे चुनौती

रायपुर|  भारत को मिला नया स्प्रिंट स्टार! छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के घुइतांगर गांव से निकले अनिमेष कुजूर ने ग्रीस के वारी शहर में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में 100 मीटर दौड़ केवल 10.18 सेकंड में पूरी कर भारत का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया।

हालांकि रेस में वह तीसरे स्थान पर रहे, लेकिन यह प्रदर्शन भारत के ट्रैक एंड फील्ड इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि बन गया। उनसे आगे केवल दक्षिण अफ्रीका के बेंजामिन रिचर्डसन (10.01 सेकंड) और ओमान के अली अल बलूशी (10.12 सेकंड) रहे।

अनिमेष का सफर: जशपुर से यूरोप तक

छत्तीसगढ़ पुलिस के डीएसपी माता-पिता के बेटे अनिमेष ने कभी नहीं सोचा था कि दौड़ ही उनका करियर बन जाएगी। सेना में भर्ती होना उनका सपना था, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के दौरान दोस्तों के कहने पर उन्होंने एक ओपन टूर्नामेंट में दौड़ लगाई और वहीं से उनका ट्रैक पर सफर शुरू हुआ।

कोच मार्टिन ओवेंस ने संवारा करियर

रिलायंस फाउंडेशन एथलेटिक्स हाई परफॉर्मेंस सेंटर, ओडिशा में कोच मार्टिन ओवेंस की नजर जब अनिमेष पर पड़ी, तो उन्होंने उसे प्रशिक्षण के लिए बुलाया। मार्टिन के अनुसार, “अनिमेष की स्पीड और लगन में दम था, सिर्फ तकनीक में सुधार चाहिए था।”

बेटे ने मर चुके पिता की जगह किराए पर लाया अजनबी! जानिए फर्जीवाड़े की पूरी कहानी

200 मीटर में भी रचा इतिहास

अनिमेष ने जेनेवा मीट में 200 मीटर की रेस 20.27 सेकंड में पूरी की — जो भारत का अब तक का सबसे तेज़ प्रदर्शन है। हालांकि तकनीकी कारणों से यह रिकॉर्ड अमान्य कर दिया गया, क्योंकि उस वक्त हवा की गति निर्धारित सीमा से अधिक थी।

मां की डांट से लेकर गर्व तक

शुरुआत में जब अनिमेष खेल में व्यस्त होते थे, उनकी मां पढ़ाई से ध्यान भटकता देख डांटती थीं। अब वही मां हर दिन फोन कर हालचाल लेती हैं और बेटे की कामयाबी पर गर्व महसूस करती हैं।

छत्तीसगढ़ में बड़ी कामयाबी: दो खूंखार महिला नक्सली गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद!

अगला लक्ष्य – मोनाको डायमंड लीग

11 जुलाई को अनिमेष मोनाको में डायमंड लीग में दौड़ने जा रहे हैं, जो दुनिया के बेहतरीन एथलीट्स के साथ रेस लगाने का विश्वस्तरीय अवसर होगा।

अनिमेष कहते हैं: “यूरोप में दौड़ने और ट्रेनिंग लेने के बाद समझ आया कि अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है। मैं भारत के लिए और बेहतर करने की कोशिश करूंगा।”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related