निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक पर जानलेवा हमला, सिर फोड़कर छोड़ा!
बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान बढ़ता विवाद अब हिंसक रूप लेने लगा है। बुधवार की रात कुछ युवकों ने निर्दलीय प्रत्याशी के एक समर्थक पर हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया। घटना रघुराज स्टेडियम स्थित पोलिंग बूथ में हुई मारपीट के बाद की बताई जा रही है।
घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन पुलिस ने अब तक FIR दर्ज नहीं की है। पुलिस का कहना है कि घायल युवक घटना स्थल सही से नहीं बता पा रहा है, साथ ही यह भी शक जताया जा रहा है कि वह खुद सिर फोड़कर थाने पहुंचा। इस मामले में पुलिस पर पक्षपात के आरोप भी लग रहे हैं।
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि वार्ड क्रमांक 32 के लिए मतदान रघुराज सिंह स्टेडियम में हो रहा था। मंगलवार शाम को यहां फर्जी वोटिंग को लेकर विवाद शुरू हुआ। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के एजेंट और पूर्व पार्षद के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। आरोप है कि पूर्व पार्षद और उनके समर्थकों ने भाजपा एजेंट को स्टेडियम के अंदर घेरकर बुरी तरह पीटा।
छत्तीसगढ़: 12 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर दी जान, परिजन स्तब्ध!
इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है, और निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है।