रायपुर ब्रेकिंग: नाबालिग को कुत्ते से कटवाया, फिर लूटे 50 हज़ार रुपये
रायपुर। रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां उसे कुत्ते से कटवाकर उसकी बाइक और 50 हजार रुपये लूट लिए गए। नाबालिग का कहना है कि वह मंगलवार रात कोटा से अपने घर संतोषी नगर जा रहा था, जब गंज इलाके में उसकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया। पेट्रोल खत्म होने पर वह पास के पान ठेले पर रुक गया। इस दौरान दो युवक आए, और फिर उनके साथ कुछ अन्य लड़के भी पहुंचे। बदमाशों ने नाबालिग को घेर लिया और पैसे की मांग करने लगे।
नाबालिग ने बताया कि बदमाशों ने उसके पास रखे 50 हजार रुपये और बाइक छीन ली। इसके बाद उन्होंने धारदार हथियार से नाबालिग को मारने की धमकी दी और उसके पीछे दौड़ने लगे। किसी तरह नाबालिग ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
धर्म न बदला तो प्रभुधर्म न बदला तो प्रभु का प्रकोप झेलना पड़ेगा” – ग्रामीणों का आरोप
घटना की शिकायत गंज थाना में दी गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।