गाली दी तो गला काट दिया” – बिलासपुर में युवक ने कुल्हाड़ी से की हत्या!
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ | शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे अधेड़ की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात कोटा थाना अंतर्गत बेलगहना चौकी क्षेत्र में 4 अगस्त को हुई। मृतक की पहचान छेदीलाल यादव (65) के रूप में हुई है, जो ग्राम पहाड़बछाली का निवासी था और खेती-किसानी करता था।
जानकारी के अनुसार, छेदीलाल बारिश के चलते अपने मकान की मरम्मत के लिए बृहस्पति बाई के घर में अस्थायी रूप से रह रहा था। उसी दौरान, पड़ोस में रहने वाला यशराज भानू उर्फ छोटा (20) उससे मिलने पहुंचा। इस दौरान शराब के नशे में छेदीलाल ने उसे गाली दी, जिससे गुस्से में आकर यशराज ने पास रखी कुल्हाड़ी से छेदीलाल के गले पर वार कर दिया।
वार इतना घातक था कि छेदीलाल मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बेलगहना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, आरोपी को गांव से गिरफ्तार किया गया और फोरेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
छत्तीसगढ़: घायल नशेड़ी युवक ने अस्पताल में मचाया तांडव, डॉक्टर और नर्स पर छींटा खून
पूछताछ में आरोपी यशराज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने कहा कि वह बातचीत करने गया था, लेकिन अधेड़ की गालियों से क्रोधित होकर उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।