‘शादी करूंगा’ कहकर करता रहा दुष्कर्म, रेलवे स्टेशन से भागते-भागते चढ़ा पुलिस के हत्थे
सक्ती/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता ने 1 जुलाई को आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी संदीप दास महंत (34) ने युवती को शादी का वादा कर कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी की बात दोहराई, तो आरोपी मुकर गया। इसके बाद पीड़िता ने डभरा थाने में धारा 376 के तहत एफआईआर दर्ज कराई।
आरोपी की गिरफ्तारी की रणनीति
थाना प्रभारी कमल किशोर महतो ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर निगरानी रखी जा रही थी और मुखबिरों को सक्रिय किया गया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर देखा गया है और वह भागने की फिराक में है।
इसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
9 और 11 साल की दो बहनें स्कूल छोड़ने निकलीं और रहस्यमयी ढंग से लापता
थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी ने कहा, “पीड़िता की शिकायत गंभीर थी और अपराध दर्ज होने के बाद लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।”