कोरबा: पति ने ही ली सचिव पत्नी की गला घोंटकर जान! हत्या को दिखाया आत्महत्या, पुलिस ने खोली साजिश
कोरबा | छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ग्राम पंचायत बांगो की महिला सचिव की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में यह साबित हो गया है कि महिला की हत्या उसके पति ने की थी, जिसे पहले आत्महत्या का मामला बताने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना का विवरण
घटना गोकुल नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के जी-6 ब्लॉक की है, जहां 22 वर्षीय महिला सचिव सुषमा खुसरो का शव जली हुई अवस्था में पाया गया। वह पीठ के बल चटाई पर पड़ी थी और कमरे से धुंआ व आग की लपटें उठ रही थीं। पड़ोसियों ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पत्नी की हत्या के बाद जलाने की कोशिश
पुलिस पूछताछ में पति अभिनेक (24 वर्ष) ने स्वीकार किया कि घरेलू विवाद के चलते उसने सुषमा की गला घोंटकर हत्या की। हत्या के बाद उसने सबूत मिटाने और मामले को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को चटाई पर रखकर जलाने की कोशिश की। वह बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर घर से निकल गया था।
आरोपी ने रचा नाटक, पुलिस ने खोली पोल
जब पुलिस पहुंची, तो अभिनेक को कॉल कर बुलाया गया। वह पहले बाहर से कमरे का दरवाजा खटखटाता रहा, फिर सीढ़ी लगाकर बालकनी तक पहुंचा, जहां दरवाजा बाहर से कुर्सी से अटका हुआ था। उसने कुर्सी हटाकर अंदर प्रवेश किया और बाथरूम से पानी लाकर पत्नी के जलते शरीर पर डाला। इसके बाद उसने मुख्य दरवाजा खोला और पुलिस को भीतर आने दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुषमा की मौत गला दबाने से होना सामने आया। इसके बाद पुलिस ने पति को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
घटना के बाद कोरबा पुलिस ने आरोपी पति को हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और इसे पूरी तरह से सुलझा लेने का दावा कर रही है।