सूरत की दरिंदगी: पति ने कराया पत्नी का गैंगरेप, पीटकर अधमरी कर नदी में फेंका, 4 आरोपी गिरफ्तार
सूरत। देश की डायमंड सिटी कहे जाने वाले सूरत से रिश्तों को कलंकित कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है। एक पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर न केवल पत्नी के साथ गैंगरेप कराया, बल्कि उसे पीट-पीटकर अधमरा कर नदी में फेंकने की कोशिश भी की।
पीड़िता किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने पहुंची, जहां उसने अपने पति और उसके साथियों की क्रूरता की पूरी कहानी पुलिस के सामने बयां की। पुलिस ने गैंगरेप और हत्या की कोशिश का केस दर्ज करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
घटना 24-25 जुलाई 2025 की है।
आरोपी पति गणेश राजपूत, एक कुख्यात अपराधी है जिस पर पहले से ही 26 केस दर्ज हैं।
गणेश को शक था कि जेल में रहने के दौरान पत्नी के किसी पुरुष से संबंध थे। इसी शक में उसने यह अमानवीय साजिश रची।
हथौड़े से पीटा, फिर दोस्तों से कराया गैंगरेप
पहले दिन पत्नी को डंडे और हथौड़े से बेरहमी से पीटा
अगली सुबह दोस्तों के साथ मिलकर कमरे में ले जाकर रेप किया
उसके बाद दो और दोस्तों को बुलाकर गैंगरेप करवाया
फिर महिला को तापी नदी के किनारे ले जाकर पीटा और हाथ-पैर बांधकर नदी में फेंकने की कोशिश की
जिंदा बच निकली पीड़िता, थाने पहुंच कर खोले राज
अधमरी हालत में भी महिला ने हिम्मत नहीं हारी और किसी तरह कपोदरा पुलिस स्टेशन पहुंचकर सबकुछ बताया। इसके बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए कुछ ही घंटों में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कौन हैं आरोपी?
गणेश राजपूत – तमिलनाडु के शैलेम का निवासी, पेशे से ड्राइवर
महेश – उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला
विजय – गुजरात निवासी, कार मैकेनिक
अप्पा – महाराष्ट्र के औरंगाबाद का ऑटोरिक्शा चालक
चारों के खिलाफ IPC की धारा 376D (गैंगरेप), 307 (हत्या की कोशिश) सहित अन्य गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।
हॉस्टल में नाबालिग 4 महीने की प्रेग्नेंट! प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप, कार्रवाई की मांग तेज
पीड़िता का इलाज जारी
फिलहाल पीड़िता का इलाज सूरत के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल कर आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।
यह घटना एक चेतावनी है कि रिश्तों की आड़ में होने वाली क्रूरता को नजरअंदाज़ नहीं किया जा सकता।