Lebanon Pager Blast : लेबनान और सीरिया में पेजर एक बड़ी तबाही लेकर आया। लेबनान में एक के बाद एक सैकड़ों पेजर्स में धमाका होने से 11लोगों की मौत हो गई और 2,700 से अधिक घायल हो गए। इस पेजर विस्फोट में हताहत होने वालों में ज्यादातर हिजबुल्लाह के सदस्य हैं। हिजबुल्लाह ने इजरायल को पेजर ब्लास्ट का जिम्मेदार ठहराते हुए जवाबी कार्रवाई करने का वादा किया है। घायलों में 200 के लगभग की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
इस पेजर ब्लास्ट में लेबनान में ईरान के राजदूत को अपनी एक आंख गंवानी पड़ी जबकि लेबनान के एक सांसद के बेटे की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेजर धमाके में लेबनान में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी की एक आंख नष्ट हो गई, जबकि दूसरी आंख बुरी तरह से जख्मी है।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अब्याद ने मंगलवार को कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर पेजरों में विस्फोट के कारण 2,800 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 8 से अधिक लोगों की मौत हो गई।
हिजबुल्लाह ने दी बदला लेने की धमकी
हिजबुल्लाह ने इस हमले लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि सही समय पर इसका बदला लिया जाएगा। हिजबुल्लाह के सदस्य इजरायली ट्रैकिंग सिस्टम से बचने के लिए सेलफोन के बजाय पुरानी तकनीक पर आधारित पेजर का इस्तेमाल करते थे, लेकिन यह भी उन्हें सुरक्षित नहीं रख सका। पेजर हमले के बाद हिजबुल्लाह के लड़ाके दहशत में हैं। हिजबुल्लाह के सदस्यों ने अपने पास से पेजर को दूर कर दिया है। डर का आलम यह है कि लोग फोन नहीं रिसीव कर रहे हैं।