कोरबा में खौफनाक हत्या: नहर में तैरती प्लास्टिक थैली में मिला युवती का कटा हुआ सिर और हाथ
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है। हसदेव नदी के पास स्थित बाई तट नहर में मछली पकड़ रहे बच्चों को एक तैरती हुई प्लास्टिक की थैली मिली। जब बच्चों ने थैली खोला तो अंदर से युवती का कटा हुआ सिर और हाथ के कुछ हिस्से बरामद हुए, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
यह घटना सोमवार की है, जब सीएसईबी चौकी पुलिस को सूचना मिली कि बच्चे नहर में मछली पकड़ते समय एक थैली में कुछ संदिग्ध सामग्री देख रहे हैं। जैसे ही थैली खोली गई, उसमें से बदबू आने लगी, जिससे अनहोनी का अंदेशा हुआ और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर थैली की जांच की तो उसमें एक युवती का कटा हुआ सिर और हाथ के कुछ हिस्से, साथ ही एक लाल रंग का तौलिया और कपड़े भी मिले।
पुलिस को इस घटना में हत्या की आशंका जताई जा रही है, और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन हिस्सों को हत्या के बाद नहर में फेंका गया। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यूबीएस चौहान ने बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। युवती की पहचान के लिए लोगों से अपील की गई है कि वे थैली में मौजूद सामान, जैसे चावल और अन्य वस्तुओं के आधार पर युवती की पहचान करने में मदद करें और पुलिस को सूचना दें।