होमगार्ड भर्ती परीक्षा 2025: 2215 पदों के लिए परिणाम घोषित, 17 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने लिया था हिस्सा
रायपुर | छत्तीसगढ़ में होमगार्ड भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 2215 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 17,000 से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया।
परीक्षा के सफल आयोजन के बाद अब विभाग ने प्रारंभिक चयन सूची जारी कर दी है। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस भर्ती के तहत महिला एवं पुरुष दोनों अभ्यर्थियों को अवसर दिया गया है। विशेष रूप से ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों के युवा इस परीक्षा में बड़ी संख्या में शामिल हुए।
भर्ती के तहत सामान्य वर्ग के लिए 100 अंक की कटऑफ, ओबीसी के लिए 95, एससी के लिए 90 तथा एसटी वर्ग के लिए 85 अंक तक कटऑफ जाने की संभावना जताई गई है।