बेरला/भिंभौरी. शनिवार को हिंदी दिवस के अवसर पर नवीन शासकीय महाविद्यालय भिंभौरी में हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था । जिसमें राजभाषा के रूप में हिंदी ने 75 सफल वर्ष पूरे किए।
इस उपलक्ष्य में उपस्थित संस्था के प्राचार्य और समस्त प्राध्यापक ने हिंदी भाषा पर अपने विचार व्यक्त किए साथ ही निबंध लेखन, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जिसमे निबंध में बी. ए. प्रथम वर्ष की छात्रा पूनम धीवर, भाषण में बी. एस. सी. प्रथम वर्ष की छात्रा ताकेशवरी और पोस्टर में बी. ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा जागृति चेलक का प्रथम स्थान रहा। हिंदी दिवस के अवसर पर नवीन शासकीय महाविद्यालय भिंभौरी प्राचार्या जी.एस.भारद्वाज , व्याख्याता, डॉ. रामकृष्ण साहू, डॉ.मौसमी पन्ना, नेहा सिन्हा, नीलमणि मानिकपुरी, रेणुका सोनी, रोज़ बाघमरे,ओमप्रकाश वर्मा, सरस्वती सतनामी आदि मौजूद रहे