spot_imgspot_imgspot_img

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का तूफानी अलर्ट, 7 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी

Date:

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का तूफानी अलर्ट, 7 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए राज्य के सात जिलों में फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

कहाँ-कहाँ है बाढ़ का खतरा?

मौसम विभाग के अनुसार, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, सरगुजा, कोरबा और जशपुर जिलों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन सकती है। लगातार हो रही बारिश से मिट्टी पूरी तरह भीग चुकी है, जिससे इन जिलों के निचले इलाकों में जल प्रवाह और बाढ़ की आशंका अधिक हो गई है।

अगले 3 घंटे के लिए भी अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने राजनांदगांव, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया के लिए अगले 3 घंटों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटा की तेज हवाओं के साथ मध्यम वर्षा की चेतावनी जारी की है।

रायपुर में भी बारिश के आसार

राजधानी रायपुर में आज पूरे दिन बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

बस्तर और उत्तरी छत्तीसगढ़ पर विशेष नजर

मौसम विभाग ने बस्तर और उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में अगले 3 दिनों तक भारी वर्षा की चेतावनी दी है। 6 और 7 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में बहुत भारी बारिश हो सकती है।

AIIMS रायपुर: खेलते-खेलते निगली पिन, दो हफ्ते तक दर्द में तड़पता रहा बच्चा – जानिए फिर क्या हुआ

सिनेप्टिक सिस्टम की स्थिति

  • मानसून द्रोणिका बीकानेर से बंगाल की खाड़ी तक फैली है।
  • मध्य प्रदेश और ओडिशा के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रीय परिसंचरण सक्रिय है।
  • एक द्रोणिका रेखा उत्तर-पूर्व अरब सागर से उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related