दिल दहला देने वाली वारदात: नौकर ने डांट लगने पर की मालकिन और बेटे की हत्या,क्या है पूरा मामला?
नई दिल्ली। राजधानी के लाजपत नगर इलाके से एक दिल दहला देने वाली डबल मर्डर की घटना सामने आई है। यहां बुधवार रात, एक नौकर ने अपनी मालकिन और उसके 14 वर्षीय बेटे की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी नौकर मुकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
कैसे खुला मामला
वारदात के वक्त महिला का पति कुलदीप घर से बाहर था। जब वह लौटे तो उन्होंने घर का दरवाजा बाहर से बंद पाया और सीढ़ियों पर खून के धब्बे देखे। शक होने पर उन्होंने रात करीब 9:40 बजे पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची, तो बेडरूम में रुचिका (42) की और वॉशरूम में बेटे कृष (14) की लाश खून से सनी हालत में मिली।
क्यों की हत्या
पूछताछ में आरोपी मुकेश ने बताया कि मालकिन द्वारा डांटे जाने से वह गुस्से में था और इसी गुस्से में उसने मां-बेटे की हत्या कर दी। मुकेश बिहार का रहने वाला है और वह घर में ड्राइवर और सहायक के रूप में काम कर रहा था।