झुग्गी बस्ती में दिल दहला देने वाली वारदात,रथ यात्रा के दिन 500 रुपये खर्च करना पड़ा जानलेवा, पति ने पत्नी की कर दी हत्या
राउरकेला (ओडिशा)। हटिनटोला झुग्गी बस्ती में शुक्रवार रात एक घरेलू विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया, जब 500 रुपये के मामूली विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। यह चौंकाने वाली घटना जालदा ए-ब्लॉक क्षेत्र की झुग्गी बस्ती में सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार, 37 वर्षीय रायसिंह मुंडा ने अपनी पत्नी सबिता मुंडा पर चरित्र को लेकर संदेह जताया और 500 रुपये के गायब होने को लेकर विवाद किया। बताया जा रहा है कि सबिता रथ यात्रा देखने के लिए घर में रखे 500 रुपये लेकर एक स्थानीय युवक के साथ गई थी।
रायसिंह जब रात करीब 11 बजे काम से लौटकर आया और पत्नी को गायब पाया, तो उसकी वापसी पर पैसों को लेकर बहस शुरू हो गई। सबिता ने बताया कि उसने त्योहार के दौरान पैसे खर्च कर दिए हैं, लेकिन रायसिंह को उस पर शक हो गया। गुस्से में आकर उसने पत्नी से मारपीट शुरू कर दी।
लकड़ी के तख्ते से किया हमला
सूत्रों के मुताबिक, रायसिंह ने घर में रखे लकड़ी के तख्ते से सबिता के पेट पर जोरदार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी रायसिंह मुंडा को हिरासत में ले लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।