‘वो जादू-टोना करता है’ कहकर मार डाला – तंत्र-मंत्र के शक में दो युवकों ने की हत्या
CG Murder Case News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में तंत्र-मंत्र के संदेह में एक 58 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के ही दो युवकों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
घटना 1 जुलाई की रात की है, जब ग्राम टेंडा निवासी कपेश्वर राठिया (58 वर्ष) अपने घर के परछी में अकेले सो रहे थे। अगली सुबह उनके बेटे राजाराम राठिया ने देखा कि उनके पिता खाट पर मृत पड़े हैं, सिर और कान से खून बह रहा था और चेहरे पर सूजन थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
डॉक्टर की रिपोर्ट में रक्तस्त्रावी आघात से मौत और हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा
घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू की टीम ने मामले की तहकीकात के लिए गांव में अपने सूत्र सक्रिय किए। जांच में सामने आया कि रविन्द्र राठिया (23 वर्ष) की मृतक से पुरानी रंजिश थी। पूछताछ में रविन्द्र ने कबूल किया कि उसके साथी संतोष कुमार बीसी (39 वर्ष) ने उसे बताया था कि कपेश्वर राठिया तंत्र-मंत्र करता है और उसी के कारण वह बीमार हो रहा है।
इस बात से गुस्साए रविन्द्र ने 1 जुलाई की रात कपेश्वर पर लोहे की टांगी से हमला कर उनकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बरामद किया हथियार
पुलिस ने रविन्द्र राठिया को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त लोहे की टांगी जब्त की है। खून के साक्ष्य मिटाने की कोशिश करने पर उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 49, 238, 3(5) भी जोड़ी गई है।
साथ ही हत्या के लिए उकसाने वाले संतोष कुमार बीसी को भी गिरफ्तार कर दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
बेटी के लिए स्कूटी चाहिए…” कहकर टेस्ट ड्राइव ली और हो गया रफूचक्कर!
जांच टीम में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, एसडीओपी सिद्धांत तिवारी, थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू, एएसआई संजीवन वर्मा और अन्य स्टाफ की टीम ने अंजाम दिया।