सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित
सुरक्षा संकेतकों की स्थापना और अतिभारित वाहनों के नियंत्रण पर जोर
नारायणपुर:- सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए कलेक्टर श्री बिपिन मांझी के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री वासु जैन एवं अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई की उपस्थिति में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिले के प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुधारने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में उनके द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग और मुख्य जिला मार्ग से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जंक्शनों पर सुधार कार्य करने, दुर्घटनाजन्य स्थलों और खतरनाक मोड़ों पर सुरक्षा उपाय लागू करने, तथा घनी आबादी वाले शहरों और गांवों के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक स्टॉपर्स एवं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए गए। आवारा पशुओं की समस्या पर नियंत्रण और मार्गों के किनारे बढ़ी हुई घास एवं झाड़ियों की सफाई का कार्य प्राथमिकता से करने की बात कही गई। बैठक में पुल-पुलियों के पास हेजर्ड मार्कर्स और सावधानी सूचक बोर्ड लगाकर यात्रियों को जागरूक करने की योजना पर चर्चा हुई। जिले के ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन और समाधान को प्राथमिकता देते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। अतिभारित ट्रकों और टूलरों पर निगरानी बढ़ाने, ट्रकों की बॉडी से बाहर निकले सामान और बिना तिरपाल के खनिज परिवहन करने वाले वाहनों पर सख्ती बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। उन्होंने बैठक में शहर के अंदर यातायात दबाव कम करने के लिए बायपास रोड के निर्माण और शहर में सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था विकसित करने पर चर्चा की गई। सीईओ ने साथ ही, सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, एस.डी.एम. ओरछा अभयजीत मंडावी, सहायक आयुक्त आदिवासी डॉ. राजेन्द्र सिंह, सीएमएचओ डॉ. टी.आर. कुंवर, जिला शिक्षा अधिकारी लखनलाल धनेलिया, उप संचालक समाज कल्याण विभाग वैशाली मरड़वार, उप संचालक पंचायत विक्रम बहादुर, कार्यक्रम अधिकारी रविकांत धु्रवे, जिला कोषालय अधिकारी हरिश साहू एवं आरटीओ सनत कुमार जांगडे़ सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।