बेरला नगर में निकली गुरु सायकिल पालखी यात्रा, सातवें वर्ष भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने रवाना हुआ गुरु परिवार
बेरला (बेमेतरा)। निखिल साधना धाम सोंढ, बेरला (छत्तीसगढ़) से निखिल चेतना केंद्र, हैदराबाद (तेलंगाना) के लिए सातवीं वर्षगांठ पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने हेतु गुरु सायकिल पालखी यात्रा भव्य रूप से निकाली गई। इस आयोजन में क्षेत्र के गुरु परिवार ने गुरु पादुका व गुरु विग्रह की पूजा-अर्चना कर नगर भ्रमण करते हुए यात्रा की शुरुआत की।
यह यात्रा न केवल सनातन धर्म के प्रति श्रद्धा व आस्था को दर्शाती है, बल्कि गुरु कृपा से जंगलों और पहाड़ियों के बीच से होते हुए सामाजिक, धार्मिक और क्षेत्रीय विकास के संदेश को भी आगे बढ़ा रही है। लगातार सात वर्षों से यह सायकिल यात्रा अनुशासन, निष्ठा और ऊर्जा के साथ आयोजित की जा रही है।
यात्रा में संयोजक सुरेंद्र रावत, नगर अध्यक्ष विशाल राज देशलहरा सहित गुरु परिवार के प्रमुख सदस्य नारद साहू, रवि, संतोष, निर्मल, सोनू, राजा, नोहर, राजू, सुशील, हेमंत, गणेश, गंगाराम, रामसुवरूप, दादू, कौशल, प्रेमलाल, सतीश, मोहन, राजेश, हेमलाल, पुष्पराज, विजय, कोषमान, कुमारधार, संजू, अर्जुन, सुरेंद्र, दुर्गेश, झम्मन, बलराम, कुमार, सुरेश, दुलेश्वर, युगल, राहुल, सुरेश, अक्षय, संजू, शिवझड़ी सिन्हा, कामता, गप्पू, मोहित, छम्मा सहित समस्त गुरु परिवार श्रद्धा और समर्पण के साथ उपस्थित रहे।