छात्रों को सुनहरा अवसर: 1 जुलाई से PRSU में आबकारी आरक्षक परीक्षा की फ्री कोचिंग शुरू
रायपुर, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के यूजीसी कोचिंग सेंटर द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर को छोड़कर), अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध, पारसी) के छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क कोचिंग कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। ये कक्षाएं छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को ध्यान में रखकर शुरू की जा रही हैं।
इस योजना के अंतर्गत 01 जुलाई 2025 से प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक विश्वविद्यालय के यूजीसी कोचिंग सेंटर, पुराना गेस्ट हाउस भवन, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में कोचिंग दी जाएगी।
https://gossipbharat.com/index.php/salary-up-to-96000-in-aiims-raipur/
इसका उद्देश्य छात्रों को परीक्षा पूर्व तैयारी में सहयोग देना है। चयनित वर्गों के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राएं इसमें भाग ले सकते हैं। कोचिंग के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र की प्रति, जाति प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना आवश्यक है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट [www.prsu.ac.in](http://www.prsu.ac.in) पर उपलब्ध है।