हर दूसरी सीरीज में गालियां-सेक्स! परेश रावल बोले- मेकर्स को शर्म नहीं आती?
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) इन दिनों अपनी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वो फिर से ‘बाबू भैया’ के आइकॉनिक किरदार में नजर आएंगे। लेकिन इसी बीच परेश रावल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में वेब सीरीज में बढ़ती अश्लीलता और गाली-गलौज भरे कंटेंट को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
‘हर चीज दिखाने लायक नहीं होती’ – परेश रावल
परेश रावल ने कहा कि,
“आपको जहां नंगा, गंदगी देखनी है तो मिल ही जाएगी, स्टूल पर चढ़कर मिल जाएगी। हर चीज समाज में होती है, इसका मतलब ये नहीं कि सबकुछ दिखाना चाहिए। विवेक बुद्धि और सेंस ऑफ प्रपोर्शन से काम लेना चाहिए।”
गालियों और सेक्स सीन से ऊब गए लोग
परेश रावल ने साफ तौर पर कहा कि OTT पर कई वेब सीरीज में बेमतलब की गालियां और सेक्स सीन ठूंस दिए जाते हैं, जिनका कहानी से कोई लेना-देना नहीं होता।
“हर दूसरी-तीसरी सीरीज में यही सब देखने को मिल रहा था। शुरुआत में लोगों को अट्रैक्ट करने के लिए किया गया, टीआरपी बढ़ी, लेकिन अब दर्शक थक चुके हैं। मेकर्स अब भी नहीं थक रहे। यही वजह है कि सरकार को बीच में उतरना पड़ा।”
बच्चों को पास होकर भी फेल कर दिया! गुस्साए पालकों ने स्कूल में जड़ा ताला
संस्कारी कंटेंट की मांग
परेश रावल ने यह भी कहा कि कंटेंट को सेंसिटिव और सजेस्टिव बनाया जा सकता है, जरूरी नहीं कि हर बात को नग्नता और अपशब्दों के जरिए ही दिखाया जाए। यह सिर्फ दर्शकों की भावनाओं का नहीं, बल्कि समाज की मर्यादा का भी सवाल है।