रायपुर में विदेशी सेक्स रैकेट का खुलासा, कई बड़े नाम जांच के दायरे में
रायपुर। राजधानी में हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है, जिसमें विदेशी युवतियों को पार्टी और इवेंट के नाम पर बुलाया जा रहा था। इस मामले में मुंबई और रायपुर के एजेंटों की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत तीन एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
होटल संचालकों की भूमिका जांच के दायरे में
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजधानी के विभिन्न होटलों में ठहरने वाली विदेशी युवतियों की जांच की जा रही है। नियम के अनुसार, होटल संचालकों को विदेशियों के ठहरने की जानकारी संबंधित थाने को देना आवश्यक होता है, लेकिन इस मामले में कई होटलों ने इसका उल्लंघन किया। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि बीते महीने किन-किन होटलों में विदेशी युवतियां ठहरीं और उनके लिए कमरे किसने बुक कराए।
वीआईपी रोड हादसे से खुला मामला
गुरुवार रात वीआईपी रोड पर हुए सड़क हादसे ने इस पूरे रैकेट की पोल खोल दी। इस दुर्घटना में घायल एक युवक की शनिवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद उज्बेक युवती नोदिरा और डीआरआई के वकील भावेश आचार्य पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। जांच में यह भी सामने आया कि उज्बेकिस्तानी युवती 30 जनवरी को भारत आई थी और 31 जनवरी को रायपुर पहुंची थी।
डायरी से मिले अहम सुराग
पुलिस को इस रैकेट से जुड़े कई सफेदपोश लोगों की जानकारी मिली है। जांच के दौरान एक डायरी भी बरामद हुई है, जिसमें रैकेट से जुड़े अन्य लोगों के नाम दर्ज हैं। इस मामले में तेलंगाना और त्रिपुरा की दो युवतियों समेत कई एजेंटों को हिरासत में लिया गया है।
आईएसआई को बेची गोपनीय जानकारियां, सेना के जवान ने वर्दी और ईमान किया शर्मसार
ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्ती
पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों पर कार्रवाई करते हुए शनिवार रात नया रायपुर और वीआईपी रोड पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 16 कार चालक और 2 बाइक सवार शामिल हैं।
रायपुर में हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ से शहर में हलचल मच गई है। पुलिस अब इस नेटवर्क के मुख्य सरगनाओं तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।