कोरबा में बाढ़ का कहर! खेत में काम करते वक्त फंसे 17 लोग, जानिए कैसे बचे
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी के पास लबदापारा नदी में रविवार को बड़ा हादसा टल गया। खेतों में काम करने गए 17 ग्रामीण तेज बहाव में फंस गए और करीब 10 घंटे तक मदद के इंतजार में जिंदगी और मौत के बीच झूलते रहे। आखिरकार, प्रशासन की सक्रियता और रेस्क्यू टीम की तत्परता से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि लबदापारा नदी किनारे कुछ ग्रामीणों ने बाड़ी (कृषि भूमि) बना रखी थी। रविवार को लगातार बारिश के चलते अचानक जलस्तर तेजी से बढ़ गया और पास में बना एक मकान पूरी तरह डूब गया। मकान में फंसे लोग किसी तरह छत पर चढ़कर जान बचाए बैठे रहे। जब पानी कम नहीं हुआ, तो ग्रामीणों ने गांव के अन्य लोगों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन को खबर दी गई।
प्रशासन ने ऐसे किया रेस्क्यू
घटना की गंभीरता को देखते हुए पाली पुलिस, राजस्व विभाग, नगर सेना, गोताखोरों की टीम और बिलासपुर से आई राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। शाम 6 बजे सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, जो देर रात 3 बजे तक चला।
करीब 10 घंटे चले इस संयुक्त अभियान में सभी 17 ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया।
हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक…. बताया जा रहा पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे साइबर हैकर्स का हाथ
ग्रामीणों में दिखा डर और राहत
घटना के बाद सुरक्षित निकाले गए ग्रामीणों के चेहरों पर डर के साथ राहत भी दिखी। पानी के तेज बहाव और अंधेरे में फंसे होने के कारण वे घबराए हुए थे, लेकिन समय रहते हुए रेस्क्यू टीम की मदद से सबको बाहर निकाल लिया गया।