शर्मनाक! स्कूल के शौचालय में छिपा कैमरा, प्रधान पाठक करता था महिला शिक्षिकाओं की रिकॉर्डिंग
रायपुर के तिल्दा नेवरा ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल में बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां प्रधान पाठक भूपेंद्र कुमार साहू ने महिला शौचालय में मोबाइल छिपाकर महिला शिक्षिकाओं का वीडियो बनाना शुरू कर दिया था। दो महीने से चल रही इस हरकत का खुलासा तब हुआ जब शिक्षिकाओं ने वॉशरूम में चालू मोबाइल देखा।
महिलाओं ने पहले इसकी शिकायत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार पुलिस में शिकायत दर्ज की गई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अब शिक्षा विभाग ने भी आरोपी प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है।
दिल दहला देने वाली वारदात: नौकर ने डांट लगने पर की मालकिन और बेटे की हत्या,क्या है पूरा मामला?
थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया कि मोबाइल की जांच में रिकॉर्डिंग डिलीट पाई गई, लेकिन साइबर सेल को विश्लेषण के लिए भेजा गया है। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह वीडियो को दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर कर देखता और फिर डिलीट कर देता था।
इस शर्मनाक घटना के बाद स्कूल की महिला शिक्षिकाएं भयभीत हैं और अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं।