छत्तीसगढ़ में बिजली हो सकती है महंगी, जुलाई से बढ़ सकते हैं टैरिफ, प्रति यूनिट 15-20 पैसे बढ़ने की संभावना
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं के लिए जुलाई माह से झटका लग सकता है। बिजली दरों में प्रति यूनिट 15 से 20 पैसे तक की बढ़ोतरी संभव है। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने 30 जून को अंतिम जनसुनवाई प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब नए टैरिफ रेट को लेकर अंतिम निर्णय की तैयारी चल रही है।
जनसुनवाई पूरी, अब टैरिफ निर्धारण की बारी
राज्य विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन हेमंत वर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं से प्राप्त सुझावों और आपत्तियों को सीएसपीडीसीएल (CSPDCL) को भेजा गया है। उनसे जवाब मिलने के बाद आयोग की तीन सदस्यीय टीम बैठक कर बिजली टैरिफ में बदलाव को अंतिम रूप देगी।
सूत्रों के अनुसार, जुलाई महीने से नया टैरिफ लागू होना तय है। सभी श्रेणियों—घरेलू, व्यवसायिक और औद्योगिक—केलिएटैरिफ रेट में परिवर्तन होगा।
CSPDCL ने दिखाया 4550 करोड़ का घाटा
सीएसपीडीसीएल ने नियामक आयोग के समक्ष 4550 करोड़ रुपये के घाटे का हवाला देते हुए टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। लेकिन आयोग में तकनीकी और विधिक सदस्यों की नियुक्ति न होने से प्रक्रिया अटकी हुई थी। अब 17 जून को नए सदस्यों की नियुक्ति के बाद कार्रवाई तेज हो गई है।
क्या बदलेगा नया टैरिफ?
- संभावना है कि हर स्लैब में 15-20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की जा सकती है।
- नए टैरिफ का असर जुलाई बिलिंग साइकिल से ही देखने को मिलेगा।
- यह बढ़ोतरी सभी उपभोक्ता वर्गों पर लागू होगी—घरेलू, व्यवसायिक, कृषि और औद्योगिक।
CG News: राशनधारियों के लिए राहत भरी खबर! 3 महीने का राशन लेने की तिथि बढ़ी, जानें नया शेड्यूल
मुख्य बिंदु:
- छत्तीसगढ़ में जुलाई से बिजली दरों में बढ़ोतरी संभावित
- प्रति यूनिट 15–20 पैसे की वृद्धि हो सकती है
- जनसुनवाई प्रक्रिया पूरी, आयोग की बैठक के बाद निर्णय
- CSPDCL ने 4550 करोड़ घाटा दिखाकर टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा
- नया टैरिफ रेट जुलाई से लागू होने की पूरी संभावना