spot_imgspot_imgspot_img

DSP ने की दूसरे समाज की लड़की से शादी, गांव ने किया परिवार का बहिष्कार, FIR दर्ज

Date:

DSP ने की दूसरे समाज की लड़की से शादी, गांव ने किया परिवार का बहिष्कार, FIR दर्ज

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक DSP के परिवार को समाज से बाहर कर दिया गया है। वजह? परिवार के एक सदस्य ने दूसरे समाज की युवती से शादी कर ली। इस ‘अपराध’ के चलते न सिर्फ उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया, बल्कि गांव में रह रहे उनके परिजनों को भी मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।

यह मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। डीएसपी मेखलेंद्र प्रताप सिंह, जो वर्तमान में सरगुजा संभाग में पदस्थ हैं, ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की थी। शिकायत में उन्होंने कहा कि समाज के कुछ लोग उन्हें धमका रहे हैं और परिवार को जानबूझकर अपमानित किया जा रहा है।

इन लोगों पर दर्ज हुआ केस

कोटा थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने वीरेंद्र कुमार सिंह, श्रवण सिंह, धर्मेंद्र पाल और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी पर सामाजिक बहिष्कार करने, धमकाने और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगे हैं।

एएसपी ने की पुष्टि

इस मामले में एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि, “डीएसपी मेखलेंद्र प्रताप सिंह की शिकायत के बाद मामले की प्राथमिक जांच की गई। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद संबंधित लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।”

सूरत की दरिंदगी: पति ने कराया पत्नी का गैंगरेप, पीटकर अधमरी कर नदी में फेंका, 4 आरोपी गिरफ्तार

प्रश्न समाज से

यह घटना एक बार फिर इस सवाल को सामने लाती है कि क्या आज भी समाज प्रेम और व्यक्तिगत स्वतंत्रता को स्वीकार नहीं कर पा रहा? कानून चाहे जितनी प्रगति कर ले, मानसिकता अगर पीछे रह जाए, तो ऐसी घटनाएं दोहराई जाती रहेंगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related