रायपुर ब्रेकिंग: हेरोइन तस्करी के आरोप में पंजाब के दो युवक गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी रायपुर में नशीले पदार्थों की बढ़ती खपत के चलते पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना आमानाका पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर टाटीबंध से दो तस्करों को हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से कुल 80 ग्राम 31 मिलीग्राम हेरोइन जब्त की गई, जिसकी बाजार में कीमत ₹4,01,550 आंकी गई है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति ट्रांसपोर्ट नगर टाटीबंध में अवैध रूप से मादक पदार्थ की बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर सउनि रमेश चंद यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान दलजीत सिंह (21) और गुरबाज सिंह (26) के रूप में हुई, जो पंजाब के रहने वाले हैं लेकिन वर्तमान में रायपुर के हीरापुर आरडीए कॉलोनी में रह रहे थे।
आरोपियों से हेरोइन बरामद
- दलजीत सिंह के पास से 6.67 ग्राम हेरोइन (कीमत ₹33,350)
- गुरबाज सिंह के पास से 73.64 ग्राम हेरोइन (कीमत ₹3,68,200)
- कुल जब्त हेरोइन: 80 ग्राम 31 मिलीग्राम
पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत नगर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार झा के निर्देशन में थाना प्रभारी आमानाका द्वारा यह कार्रवाई की गई।
पकड़ने की पूरी प्रक्रिया
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते और नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन कुमार झा के निर्देशानुसार पुलिस टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर टाटीबंध चौक पर संदिग्धों की घेराबंदी कर तलाशी ली। दोनों आरोपियों ने प्लास्टिक की पन्नी में हेरोइन छुपा रखी थी, जिसे बरामद कर लिया गया।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के खिलाफ थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 51/25 धारा 21(B) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी यह नशीला पदार्थ कहां से लाए थे और इसे कहां बेचने वाले थे।
गिरफ्तार आरोपी:
- दलजीत सिंह (21) – निवासी ग्राम जियोबाला, थाना सदर, जिला तरण तारण, पंजाब
- गुरबाज सिंह (26) – निवासी ग्राम गुरूवाली, थाना चांटीवेंड, जिला अमृतसर, पंजाब
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।