डिजिटल प्रेम का छलावा: PWD इंजीनियर बनकर युवती से की 7 लाख से अधिक की ठगी, फिर हुआ फरार
डोंगरगढ़ | सोशल मीडिया पर प्यार, भरोसे और शादी के वादों का जाल बुनकर ठगी की वारदातों में इजाफा होता जा रहा है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला डोंगरगढ़ से सामने आया है, जहां खुद को PWD इंजीनियर बताकर एक ठग ने युवती को प्रेमजाल में फंसाया और फिर “एक्सीडेंट” का बहाना बनाकर ₹7.35 लाख की ठगी कर ली।
इस डिजिटल धोखाधड़ी की शुरुआत फेसबुक से हुई। आरोपी जयप्रकाश बघेल, जो बिलासपुर के तखतपुर का रहने वाला है, ने खुद को लोक निर्माण विभाग (PWD) में कार्यरत सिविल इंजीनियर बताया। उसने एक युवती से संपर्क साधा और जल्दी ही दोस्ती को प्यार और शादी के वादों में बदल दिया।
एक्सीडेंट का बहाना और डिजिटल ट्रांसफर से ठगी
युवती से नज़दीकियां बढ़ाने के बाद आरोपी ने उसके परिजनों से भी मुलाकात की, जिससे पूरा परिवार उसे भावी दामाद मानने लगा। कुछ दिन बाद आरोपी ने कॉल कर भावनात्मक ढंग से कहा कि उसका एक्सीडेंट हो गया है और इलाज के लिए तुरंत पैसों की जरूरत है। युवती ने बिना किसी शक के किश्तों में PhonePe सहित अन्य डिजिटल माध्यमों से ₹7,35,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए।
सच सामने आया, आरोपी निकला ठग
पैसे मिलते ही आरोपी धीरे-धीरे संपर्क से कटने लगा और शादी की बात टालने लगा। युवती को शक हुआ और जब उसने खुद पड़ताल शुरू की तो पता चला कि जयप्रकाश बघेल न तो कोई इंजीनियर है और न ही उसके पास कोई सरकारी नौकरी है। वह पहले से ही रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में ठगी के एक मामले में फरार था (अपराध क्रमांक 254/2025, धारा 69 BNS)।
गिरफ्तारी और मामला दर्ज
डोंगरगढ़ पुलिस ने तकनीकी जांच और बैंक लेन-देन के आधार पर आरोपी को धर दबोचा। अब उस पर अपराध क्रमांक 379/2025, BNS की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
नारायणपुर में गौ मांस की अवैध बिक्री का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की अपील: डिजिटल रिश्तों में बरतें सावधानी
पुलिस ने इसे डिजिटल ठगी का गंभीर उदाहरण बताया है और लोगों से सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की अपील की है। किसी भी व्यक्ति द्वारा सरकारी पद का दावा करने पर वैधानिक सत्यापन बेहद आवश्यक है, खासकर जब मामला पैसे और रिश्तों का हो।
यह मामला सिर्फ ठगी नहीं, बल्कि एक सबक है – डिजिटल दुनिया में रिश्ते जितनी जल्दी बनते हैं, उतनी ही तेजी से टूट भी सकते हैं।