spot_imgspot_imgspot_img

डी ए वी जांता के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाओं की अद्भुत झलक, दो हजार से अधिक अभिभावकों की उपस्थिति

Date:

डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जाँता, बेमेतरा के वार्षिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

gossipbharat.com
  • डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जाँता वार्षिकोत्सव में मुख्यातिथि रहे एस एस पी रामकृष्ण साहू

दाढ़ी:-बेमेतरा जिले का एक मात्र डी ए वी स्कूल व क्षेत्र का एक मात्र सी बी एस ई स्कूल जांता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इंद्रधनुष के रंगों की छटा बिखेरी। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रामकृष्ण साहू एस एस पी(आई पी एस) बेमेतरा रहे। प्रशान्त कुमार रीजनल ऑफिसर डी ए वी सी जी जोन छत्तीसगढ़ संस्थान प्रमुख विशिष्ट सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।
विशेष अतिथि के रूप में कमलनारायण शर्मा डी एस पी बेमेतरा उपस्थित रहे साथ में प्राचार्य डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल लडुवा कवर्धा सुशील यादव , प्रचार्य डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जरेली से समीर, व डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल फुलवारी से गौरव राजपूत, डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धर्मपुरा कवर्धा से गजाधर साहू, डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कोतरी से दीपक वर्मा, आदि आदि सभी उपस्थित रहें। बेमेतरा के प्राचार्य श्री पी एल जायसवाल ने जानकारी साझा किया कि अतिथियो के आगमन के साथ दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इसके बाद सरस्वती वंदना,छत्तीसगढ़ राज्य गीत व डी ए वी गान और स्वागत गीत व विभिन्न बनृत्य प्रस्तुत किए गए।
तदुपरांत प्राचार्य श्री पी एल जायसवाल जी ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यचर्या,क्रियाकलापों, गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाले।

विद्यार्थियों ने विभन्न समूह नृत्य ने सबके मन को मोहा, विशेष रूप से झांसी की रानी डांस ड्रामा, कवर्धा के खप्पर नवरात्रि की झाँकी ने मन मोह लिया,नशा मुक्ति, सोसल मीडिया के हानि कारको से बचाव, इन सभी नाटकों के माध्यम से सकारात्मक संदेश दिए, हिंदी, छत्तीसगढ़ी, बस्तरिया नृत्य सहित पंजाबी, मराठी, बंगाली, गुजराती, राजस्थानी आदि स्टेट फोग डांस व देशभक्ति गीतों से सबको मन को मोहा विभिन्न संगीतो से नन्हे मुन्नने बच्चों ने सबको नृत्य से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मुख्यातिथि रामकृष्ण साहू एस एस पी बेमेतरा ने अपने बचपन के स्कूल दिनों को याद करते हुए बताया कि वे पास के जिला कवर्धा के गौरमेंट स्कूल में पढ़ाई कर आज आप लोगो के समझ आपके बेटा जिला के पुलिस विभाग के सबसे बड़े पोस्ट में है हमे एक लक्ष्य साधना चाहिए मैं प्राइमरी कक्षा पढ़ रहा था तब से तय कर लिया कि मुझे एक दिन बड़ा अधिकारी बनना है आज बड़े अधिकारी बन गया हूँ बच्चों को भी इसी तरह अपना एक लक्ष्य साधना चाहिए वह जरूर पूरा होगा। और इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का थीम जानकर मुझे बड़ी प्रसन्नता हुआ कि इसका जो थीम रखे हैं वह “युवा संगम” इस तरह कार्यक्रम हमेशा होते रहना चाहिए, देश कहा कि प्रत्येक बच्चों में कोई न कोई प्रतिभा होती है उसे निखारने की देरी है आज की इस भव्य वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से बच्चो के प्रतिभा को देखने को मिला सचमुच लाजवाब कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक और आकर्षक हैं,बच्चे पाँच मिनट मंच में कार्यक्रम देने के लिए कितने दिनों से तैयारी किए हुए होंगे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दिए हैं सभी का कार्यक्रम बहुत ही प्रशंसनीय रहा हैं, बच्चो को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देना आवश्यक है आज डी ए वी जांता के कार्यक्रम में संस्कार व नैतिकता झलक निखर कर आ रहा हैं,आपको व हम सभी को गर्व होना चाहिए कि हमारे लिए डी ए वी संस्था जैसे बड़ी स्कूल हमारे जिला में संचालित है आपको बता दूं कि 9 लाख के जनसंख्या में हमारे जिला में एक ही डी ए वी हैं।

आसान तरीका: बजट 2025 को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें, जानें कैसे

विशिष्ट अथिति छत्तीसगढ़ डी ए वी संस्थान प्रमुख व रीजनल ऑफ़िसर प्रशान्त कुमार उद्बोधन में कहा कि विद्यालय सी बी एस ई अग्रेजी शिक्षा के साथ- साथ वैदिक शिक्षा, संस्कार, नैतिक मूल्यों के लिए डी ए वी जांता ही नहीं बल्कि डी ए वी संथान हमेशा से आगे रहें हैं आज आप सभी के लिए गर्व के विषय हैं कि आपके बच्चे विज्ञान के क्षेत्र में , अंतरिक्ष के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं साथ ही खेलो के क्षेत्र में अनेकों बार बार यहां के बच्चे नेशनल तक जा रहें हैं, विद्यालय के विद्यार्थियों में उत्कृष्ट श्रेणी का अंक हाशिल करने वाले कक्षा 12 वी स्कूल टॉपर पलक महेश्वरी व कक्षा 10 टॉपर मोहनी साहू, तन्नू वर्मा, को सम्मानित किया गया, साथ में नेशलन दिल्ली खेलने गए अंडर 14 एवं अंडर 19 के 19 बालक -बालिकाओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के सम्मानित किए, साथ ही राष्ट्रीय स्तर से विजयी होकर आए बालक अंडर 14 कब्बडी सभी बच्चों को सम्मानित किया गया एवं सभी खिलाड़ीयो को भी मेडल व सील्ड देकर सम्मानित किए ,एवं स्कूल के विभन्न गतिविधि में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियो सर्टिफिकेट व मैडल से अतिथियों द्वारा समान्नित किया गया । वार्षिकोत्सव के सहित कार्यक्रम में लगभग दो हजार से अधिक अभिभावकों ने विद्यालय पुहंच कर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आनंद उठाए । प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के वरिष्ठ शिक्षक ललित देवांगन ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन वैदिक शांति पाठ के साथ घोषणा किए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

क्यों भारत के हर मोबाइल नंबर के आगे +91 लगता है? एक दिलचस्प इतिहास

क्यों भारत के हर मोबाइल नंबर के आगे +91...

शादी के तुरंत बाद ट्रेनी SI ने पत्नी को मारा थप्पड़, एसपी ने किया निलंबित

शादी के बाद ट्रेनी SI ने कांस्टेबल पत्नी को...

CGPSC PCS परीक्षा 2025: सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी

CGPSC PCS सिलेबस 2025: छत्तीसगढ़ पीसीएस परीक्षा का सिलेबस...

नई स्टडी में खुलासा: ब्रेकअप के बाद लड़के या लड़कियां—कौन होता है ज्यादा इमोशनल?

ब्रेकअप के बाद, कौन ज्यादा महसूस करता है दर्द—लड़के...