- बीएड में साढ़े 5 हजार और डीएलएड की ढाई हजार सीटें भरी, अब दूसरी सूची जारी
- पहले चरण की काउंसिलिंग में 7 अक्टूबर तक होंगे एडमिशन
छ.ग.:- प्रदेश के बीएड व डीएलएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग चल रही है। बीएड की 14475 सीटें हैं। इनमें से करीब साढ़े पांच हजार सीटें भर गई हैं। इसी तरह डीएलएड की 6720 – सीटों में से ढ़ाई हजार में प्रवेश हुए हैं। अब दूसरी लिस्ट दावा-आपत्ति के लिए जारी की गई है।
इसे लेकर आई आपत्ति के – निपटारे के बाद प्रवेश के लिए दूसरी – सूची 30 सितंबर को आएगी। इसके अनुसार संबंधित कॉलेजों में 7 अक्टूबर तक एडमिशन होंगे। इसके अलावा बीए. बीएड व बीएससी. बीएड के लिए भी दावा-आपत्ति के लिए दूसरी लिस्ट जारी की गई है। इन तीनों कोर्स में दूसरे चरण की काउंसिलिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी।
जानकारी के मुताबिक पहले चरण की काउंसिलिंग के तहत बीएड में प्रवेश के लिए 25 हजार से अधिक छात्रों के पंजीयन व विकल्प फार्म भरा था। इसी तरह डीएलएड में प्रवेश के लिए 45 हजार से ज्यादा आवेदन मिले। इसके अनुसार पहली लिस्ट में दोनों कोर्स की सभी सीटें आवंटित की गई। 24 सितंबर तक एडमिशन हुए। इसमें से बीएड की करीब 9 हजार सीटें खाली रह गई। इसी तरह डीएलएड में भी चार हजार से अधिक सीटें खाली रह गई। अब दूसरी लिस्ट में भी सभी सीटें आवंटित की गई है। बीए. बीएड व बीएससी. बीएड जो चार वर्षीय पाठ्यक्रम है। इसकी राज्य में 250 सीटें हैं। करीब 100 सीटें भर गई हैं। काउंसिलिंग को लेकर विस्तृत जानकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की वेबसाइट पर जारी की गई है।