कई बार आपने सुना ही होगा की करंट लगने से किसी व्यक्ति की मृत्यु हो गई। ऐसी घटनाएं अक्सर सुनने मे आती ही रहती हैं । पर ऐसी घटनाएं कई बार इतनी खतरनाक होती है की देखने और सुनने वाले की रूह कांप जाए।
ऐसी ही एक घटना सोशल मीडिया मे वायरल हो रही है, जिसमे एक पक्षी के हाई वोल्टेज करंट की चपेट मे आने से पूरी तरह परखच्चे उड़ जाते हैं। करंट इतना हाई वोल्टेज का था की पक्षी का पूरी तरह नामोनिशान मिट गया ।
आप भी देखें हाई वोल्टेज करंट कितना खतरनाक हो सकता है 👇
हाई वोल्टेज करंट लगने से कई बार ऐसे ही मौत हो जाती है. इसके पीछे की वजहें ये हो सकती हैं:
हार्ट का सही तरह से काम न करना: करंट लगने से दिल का सही तरह से काम न करने लगता है. इससे दिल न तो खून पंप करता है और न ही उसमें खून रुकता है. इसे एट्रियल एवं वेंट्रिकुलर फ़ेब्रिलेशन कहते हैं.
कोमा में जाना: करंट लगने से कई बार मरीज़ कोमा में चला जाता है और उसके बाद सांस बंद हो जाती है.
शरीर से होकर गुज़रने वाली धारा: शरीर से होकर गुज़रने वाली 0.1 एम्पियर (100mA) धारा लगभग निश्चित रूप से घातक होती है.