spot_imgspot_imgspot_img

खौफनाक बेंगलूरु मर्डर केस: 50 से ज्यादा टुकड़ों मे फ्रीज़ मे मिला महालक्ष्मी का शव, कमरे में पड़े मिले इधर उधर माँस के टुकड़े फिर…

Date:

  • लाश के कई टुकड़े तो फ्रिज के बाहर उस कमरे के फर्श तक पर बिखरे पड़े थे. खुद बेंगलुरु पुलिस को याद नहीं कि उन्होंने इससे पहले कभी इतना ख़ौफनाक या दहला देने वाला मंजर या यूं कहें कि क्राइम सीन देखा हो.

Bengaluru Murder Case: श्रद्धा वॉकर हत्याकांड जैसी एक और घटना बेंगलुरु में हुई है। एक फ्लैट में महिला के शरीर के 30 टुकड़े मिले। शरीर के टुकड़े फ्रिज में रखे हुए थे। महिला का नाम महालक्ष्मी है। महालक्ष्मी पिछले 9 महीने से अपने पति हेमंत दास से अलग रह रही थीं। अब इस मामले में मृतक महिला के पति हेमंत दास ने बड़ा दावा किया है।

महालक्ष्मी से अलग रह रहे पति हेमंत ने महालक्ष्मी के प्रेमी पर इस जघन्य वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई है। हेमंत ने बताया कि अशरफ उत्तराखंड का रहने वाला था और महालक्ष्मी से उसका अफेयर था। हेमंत ने यहां तक दावा किया कि महालक्ष्मी पिछले 5 महीने से अशरफ के साथ ही रह रही थी। कुछ समय पहले बेंगलुरु के एक पुलिस स्टेशन में अशरफ के खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन किस मामले में, यह स्पष्ट नहीं हो पाया।

पड़ोसियों ने की थी बदबू की शिकायत
इसी बीच 20 सितंबर को कुछ पड़ोसियों ने बिल्डिंग के मालिक को शिकायत करते हुए बताया कि बंद पड़े महालक्ष्मी के घर के अंदर से अजीब सी बदबू आ रही है. रेंट एग्रिमेंट के वक़्त इमरजेंसी कॉन्टैक्ट के तौर पर महालक्ष्मी ने बेंगलुरु में ही रहने वाली अपनी मां और बहन का पता और फोन नंबर दिया था. मकान मालिक ने महालक्ष्मी की मां को फोन किया और उन्हें महालक्ष्मी के घर से आ रही बदबू के बारे में जानकारी दी. बीते 19 दिनों से वैसे ही महालक्ष्मी से मां की बात नहीं हुई थी. मकान मालिक की बात सुन कर वो घबरा गई. महालक्ष्मी के घर की एक चाबी मां के पास रहती थी. वो फौरन चाबी लेकर अपनी दूसरी बेटी के साथ महालक्ष्मी के साथ घर पहुंची.

की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि महालक्ष्मी की मां और बहन ने भी पुलिस को बयान दर्ज करा दिए हैं। उन्होंने बताया कि महालक्ष्मी की शादी साल 2018 में हेमंत दास के साथ नेपाल में ही हुई थी। साल 2019 तक दोनों वहीं रहे, फिर हेमंत एक मोबाइल शॉप में काम करने बेंगलुरु आ गया और महालक्ष्मी भी उसके साथ आ गई। दोनों की एक बेटी भी हुई। साल 2023 तक दोनों नीला मंगला इलाके में किराये के मकान में रहकर खुशहाल जीवन जी रहे थे, लेकिन अचानक अशरफ इनकी जिंदगी में आ गया और परिवार टूट गया

फ्लैट में महालक्ष्मी का शव 59 टुकड़ों में मिला था। जब यह बात सामने आई कि फ्लैट (Bengaluru Murder Case) से बदबू आ रही। तब लोगों को लगा की कुछ ना कुछ हुआ है। जब मामले का पता चला तब महालक्ष्मी की मौत हो गई थी और हर कोई हैरान हो गया। पुलिस जब फ्लैट पर पहुंची तो वहां उन्हें एक बैग भी रखा हुआ मिला। पुलिस को शक है कि आरोपियों की योजना महालक्ष्मी के शव के टुकड़े-टुकड़े करने की थी।

पुलिस कमिश्नर ने प्राइम सस्पेक्ट को बताया ओडिशा का निवासी

बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने मीडिया को बताया कि मामले के मुख्य संदिग्ध की पहचान हो गई है। मुख्य आरोपी ओडिशा का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल वह पश्चिम बंगाल में होने का संदेह है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जांच जारी रखे हुए है और अपराधियों को पकड़ने के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों में टीमें भेजी गई हैं। इस बीच महालक्ष्मी के परिवार ने न्याय की मांग की है।

न्यूज18 की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि बेंगलुरु पुलिस ने पुलिस ने महालक्ष्मी के साथ काम करने वाले एक शख्स को ‘मुख्य संदिग्ध’ माना है, जिसकी पहचान मुक्ति के रूप में की गई है। दोनों साथ काम करते थे। रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का यह भी कहना है कि मुक्ति ने किसी अन्य व्यक्ति के साथ महिला के करीबी रिश्ते होने का विरोध किया था। फिलहाल, पुलिस ने अब तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

रायपुर के लिपिक आत्महत्या प्रकरण में कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

बेमेतरा. कार्यालय कलेक्टर रायपुर में पदस्थ लिपिक प्रदीप उपाध्याय...

कवर्धा में जनसेवक शिवम तिवारी ने धीरेन्द्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद

कवर्धा में जनसेवक शिवम तिवारी ने धीरेन्द्र शास्त्री से...