मोदी की गारंटी: छत्तीसगढ़ में विकास की नई पहल, खाते में आएंगे ₹10,000
RAIPUR. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने पंचायत चुनाव से पहले महतारी वंदन योजना की तर्ज पर नई योजना शुरू करने का ऐलान किया, जिसके तहत लाभार्थियों के खाते में ₹10,000 जमा किए जाएंगे। मुख्यमंत्री साय ने यह घोषणा सक्ती जिले के दमऊदरहा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की। उन्होंने दमऊदरहा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और जिले में 170 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देने की बात कही।
दमऊदरहा को मिलेगा पर्यटन स्थल का दर्जा
मुख्यमंत्री ने दमऊदरहा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का वादा किया और कहा कि यह जिले के विकास को नई दिशा देगा। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 15 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया।
महाकुंभ में छत्तीसगढ़ का विशेष प्रबंध
साय ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को छत्तीसगढ़ के लिए खास अवसर बताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए मेलास्थल पर साढ़े चार एकड़ भूमि में विशेष प्रबंध किए गए हैं, जिसमें ठहरने और भोजन की सुविधा भी शामिल है। छत्तीसगढ़ पैवेलियन में राज्य की संस्कृति को अनोखे अंदाज में प्रदर्शित किया गया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है।
प्रधानमंत्री की गारंटी पर जोर
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को तेजी से लागू कर रही है। पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी गई, जिसमें पहले चरण के तहत 8.47 लाख आवासों का निर्माण शुरू किया गया। हाल ही में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्ग के नगपुरा में 3.5 लाख अतिरिक्त आवासों की स्वीकृति दी।
आवास योजना में बड़े बदलाव
आवास योजना की पात्रता का दायरा बढ़ा दिया गया है। अब जिनके पास दोपहिया वाहन, 2.5 एकड़ सिंचित भूमि, 5 एकड़ असिंचित भूमि या ₹15,000 तक की मासिक आय है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन ऐप भी लॉन्च किया गया है, जिससे लोग घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका: धमतरी कार्यालय में क्लर्क और चपरासी पद पर भर्ती
ग्रामीण विकास को नई रफ्तार
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि 6 नगरीय निकायों के लिए 77 करोड़ रुपये दिए गए हैं। धान खरीदी ₹3,100 प्रति क्विंटल पर हो रही है। महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने पैसे दिए जा रहे हैं और आवास निर्माण में तेजी आई है, जिससे ग्रामीण विकास को बल मिला है।
जनता का पैसा, जनता के काम
कार्यक्रम में सांसद कमलेश जांगड़े और विधायक रामकुमार यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। बड़ी संख्या में आम नागरिकों की मौजूदगी में विकास कार्यों को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से झलकी।