खेल-खेल में बच्चों ने पैरावट में लगाई आग, 7 साल के मासूम की जलकर मौत
घटमुंडा. छत्तीसगढ़ के कुनकुरी थाना इलाके में एक दुखद घटना घटी, जहां बच्चों के खेल-खेल में पैरावट में आग लग गई। माचिस से खेलते हुए बच्चों ने पैरावट को आग लगा दी, और आग की लपटें इतनी भीषण हो गईं कि 7 साल के मासूम की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस हादसे में बच्चे को बचाने की कोशिश कर रहे उसके पिता भी घायल हो गए।
घटना घटमुंडा नवाटोली की है, जहां दो नाबालिग बच्चे खलिहान में रखे पैरावट में माचिस लेकर खेल रहे थे। खेलते-खेलते उन्होंने माचिस से पैरावट में आग लगा दी, जो तेजी से फैल गई। इस भीषण आग में एक बच्चे की जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा सुरक्षित बच गया। मृतक बच्चे का नाम एल्ड्रियन एक्का था, और उसके पिता का नाम प्रबोध एक्का है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची, और आग पर काबू पाया। एसडीएम नंदजी पांडे भी घटना स्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में शामिल हुए।