spot_imgspot_imgspot_img

छत्तीसगढ़ की बेटी की दिल्ली में धमक! प्रीति मांझी को युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय जिम्मेदारी

Date:

छत्तीसगढ़ की बेटी की दिल्ली में धमक! प्रीति मांझी को युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय जिम्मेदारी

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नई पहचान बन चुकीं प्रीति मांझी को कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बनाया गया है। इस नियुक्ति को लेकर पार्टी में उत्साह है, वहीं प्रीति समर्थकों में भी खुशी की लहर है।

कुछ दिन पूर्व दिल्ली में प्रीति मांझी ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के बैगा समुदाय की समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व से अवगत कराया। माना जा रहा है कि उनकी सक्रियता, क्षेत्रीय मुद्दों पर पकड़ और जमीनी अनुभव के कारण उन्हें यह पद सौंपा गया है।

इसी बीच छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी मामले पर भी राजनीतिक हलचल जारी है। कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस देकर सदन में इस विषय पर चर्चा की मांग की। उन्होंने कहा कि ननों की गिरफ्तारी अवैध है और उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। उन्होंने इसे भीड़ हिंसा और धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बताया।

इस मामले पर मुख्यमंत्री विश्वेश्वर साय ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि, “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस प्रकरण में ह्यूमन ट्रैफिकिंग और मतांतरण की आशंका है, जो गंभीर विषय है। सरकार पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ जांच करेगी। छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय प्रदेश है, जहां सभी समुदायों के लोग सौहार्द्र से रहते हैं।”

भाजपा की नई कार्यकारिणी में बदलाव तय, महामंत्री पदों पर नए चेहरों को मिल सकता है मौका

प्रदेश में राजनीति तेज होती जा रही है और युवा नेतृत्व को आगे लाने की कोशिशें भी साफ नज़र आ रही हैं। प्रीति मांझी की नियुक्ति को इसी दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related