छत्तीसगढ़: घायल नशेड़ी युवक ने अस्पताल में मचाया तांडव, डॉक्टर और नर्स पर छींटा खून
डोंगरगांव, राजनांदगांव | मंगलवार दोपहर डोंगरगांव अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घायल युवक ने इलाज के दौरान डॉक्टरों और स्टाफ के ऊपर अपने जख्मी हाथ का खून छिड़क दिया और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ मचाई। आरोपी की पहचान चंद्रभान वैष्णव (27), निवासी देवरी के रूप में हुई है।
सूचना के अनुसार युवक को उंगली में चोट लगने के बाद 112 टीम उपचार के लिए अस्पताल लाई थी। ड्रेसिंग के दौरान उसने स्टाफ से अभद्रता शुरू की और अचानक पट्टी हटाकर बीएमओ डॉ. रागिनी चन्द्रे सहित वहां मौजूद डॉक्टरों, नर्सों और लैब टेक्नीशियन पर खून छिड़कना शुरू कर दिया। इसके बाद वह कुर्सी उठाकर मारने दौड़ा और अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुँचाया।
घबराया अस्पताल स्टाफ तुरंत डोंगरगांव थाना पहुंचा और युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक पर भारतीय न्यायक प्रक्रिया संहिता (BNS) की धारा 170 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
जांच में यह भी सामने आया कि अस्पताल पहुंचने से पहले युवक ने सब्जी मंडी, होटल, और एक युवती के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की थी। गाली-गलौज और मारपीट की हरकतों से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पीटा, जिससे उसकी उंगली में चोट लगी और उसे अस्पताल लाया गया।
डॉ. चन्द्रे सहित पूरा स्टाफ इस घटना से सदमे में है और अस्पताल में सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।