छत्तीसगढ़: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, युवक-युवती की मौके पर मौत, 3 गंभीर घायल – हादसे का CCTV सामने आया
अंबिकापुर। अंबिकापुर में तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठिरमा के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे मौके पर ही एक युवक और एक युवती की मौत हो गई। वहीं, कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है, जब कार में तीन युवक और दो युवतियां सवार होकर अंबिकापुर की ओर जा रहे थे। चठिरमा के पास अचानक वाहन से नियंत्रण छूटा और कार सीधे पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
CCTV फुटेज आया सामने
हादसे का लाइव CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटना के ठीक पहले की तस्वीरें देखी जा सकती हैं। जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
रायपुर: फांसी के फंदे पर लटकी मिली दृष्टिहीन व्यक्ति की लाश, इलाके में सनसनी
पुलिस की कार्रवाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कार से बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।