हरेली की रात से लापता पूर्व सरपंच के बेटे की मिली लाश, सिर पर गंभीर चोट के निशान
जांजगीर| हरेली त्योहार की रात से लापता युवक अर्जुन चौहान की लाश शुक्रवार को नैला उपथाना क्षेत्र के सिवनी गांव में सड़क किनारे मिली। अर्जुन, सिवनी गांव के पूर्व सरपंच का बेटा था। शव की स्थिति देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं।
स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे शव को देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नैला उपथाना की पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची। युवक गुरुवार को घर से निकला था और शुक्रवार सुबह उसका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
PM रिपोर्ट के बाद मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है, और हरेली के दिन युवक की संदिग्ध गतिविधियों व संभावित रंजिश को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।
बालोद में रहस्यमयी गड्ढा: खेत में अचानक धंसी जमीन, पानी मार रहा उबाल, ग्रामीणों में दहशत
🔹 मृतक: अर्जुन चौहान
🔹 स्थान: सिवनी गांव, नैला उपथाना, जांजगीर
🔹 स्थिति: सिर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका
🔹 जांच: FSL टीम सक्रिय, पीएम रिपोर्ट का इंतजार