छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेजों में 11 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए 6700 आवेदन, कल जारी होगी आवंटन सूची
रायपुर। छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया के पहले चरण की काउंसलिंग शुरू हो गई है। इस चरण में बीटेक की कुल 11,000 सीटों के लिए अब तक 6700 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। पहले चरण की मेरिट लिस्ट 2 जुलाई को जारी की जाएगी और 3 जुलाई से छात्रों को संबंधित कॉलेजों में प्रवेश देना शुरू किया जाएगा।
इस बार आवेदन की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में अधिक रही है। पहले चरण की काउंसलिंग के लिए 23 से 27 जून के बीच रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आयोजित की गई थी। इसके बाद छात्रों ने 30 जून की रात 8 बजे तक अपनी पसंद के कॉलेज भरकर विकल्प जमा किए।
आवंटन लिस्ट से मिलेगी स्पष्टता
तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 2 जुलाई को जारी होने वाली आवंटन सूची से यह स्पष्ट होगा कि किस छात्र को कौन सी सीट मिली है और कितने छात्रों ने 6 जुलाई तक प्रवेश ले लिया है। इसके आधार पर आगे की काउंसलिंग की स्थिति तय की जाएगी।
6 जुलाई के बाद सीटों की उपलब्धता के आधार पर दूसरे चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू होने की संभावना है।
पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा रुचि
गौरतलब है कि पिछली बार बीटेक की कुल 11,116 सीटों में से तीन चरणों की काउंसलिंग में सिर्फ 5,333 सीटों पर ही प्रवेश हो पाया था। इस बार पहले चरण में ही 6700 आवेदन मिलने से उम्मीद है कि इस वर्ष ज्यादा छात्रों को प्रवेश मिल पाएगा।
मुख्य बिंदु:
- बीटेक की 11,000 सीटों के लिए 6700 छात्रों ने आवेदन किया
- 2 जुलाई को जारी होगी मेरिट और आवंटन लिस्ट
- 3 जुलाई से कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
- 6 जुलाई तक प्रवेश लेने की अंतिम तिथि
- 8 जुलाई से शुरू हो सकता है दूसरा चरण