छत्तीसगढ़: बलौदाबाजार में सांप के काटने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम
Chhattisgarh Snake Bite Deaths News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। कसडोल ब्लॉक के ग्राम ठाकुरदीया में एक जहरीले सांप के काटने से मां और उसकी 9 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार तड़के करीब 4 बजे का बताया जा रहा है।
फर्श पर सोते समय सांप ने काटा
मृतकों की पहचान सतवती पारदी (35) और उसकी बेटी देविका (9) के रूप में हुई है। दोनों घर के फर्श पर सो रही थीं, तभी एक विषैले सांप ने उन्हें डस लिया। कुछ ही देर में दोनों की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया।
डॉक्टरों ने देविका की हालत बेहद गंभीर बताई और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। सतवती की हालत भी बिगड़ती गई, जिसके चलते उन्हें बलौदाबाजार जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
पूरे गांव में पसरा मातम
एक ही रात में मां-बेटी की मौत से धरमू पारदी के पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में मातमी माहौल है और हर कोई इस दर्दनाक घटना से आहत है।
जोधपुर में अधेड़ व्यक्ति ने जंजीर से लगाई फांसी, बेटे को किया था आखिरी कॉल, इलाके में फैली सनसनी
सवालों के घेरे में ग्रामीण इलाकों की स्वास्थ्य सेवाएं
इस हादसे ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में सर्प दंश से बचाव के उपायों और समय पर इलाज की सुविधा की उपलब्धता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि समय पर सही इलाज मिले तो कई जानें बचाई जा सकती हैं।