छत्तीसगढ़: 38 जवानों की हत्या में शामिल 32 लाख के इनामी 7 कुख्यात नक्सलियों ने डाले हथियार
सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 32 लाख रुपये के इनामी सात कुख्यात नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें एक दंपति भी शामिल है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में से तीन पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था, जबकि शेष चार पर 2-2 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
प्रेम कहानी बनी आत्मसमर्पण की वजह
नक्सली संगठन में साथ काम करते हुए रव्वा मूके उर्फ भीमे और हेमला हिड़मा एक-दूसरे के करीब आए। उन्होंने संगठन के बड़े नेताओं की अनुमति से शादी तो कर ली, लेकिन उन्हें संतान की इजाजत नहीं दी गई। पारिवारिक जीवन की इच्छा के चलते उन्होंने आत्मसमर्पण का फैसला लिया।
बड़ी घटनाओं में शामिल रहे ये नक्सली
रव्वा मूके और हेमला हिड़मा उन घटनाओं में शामिल थे, जिनमें मीनपा और टेकलगुड़ेम में जवानों पर हमले कर 38 जवानों की हत्या की गई थी। पुलिस ने इन दोनों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इनके साथ बारसे सोना नामक नक्सली ने भी सरेंडर किया है, जो एसजेडसीएम सन्नू दादा का गार्ड और बटालियन नंबर 1 का राजनीतिक इंचार्ज था।
अन्य सरेंडर नक्सली
इसके अलावा, उईका लालू, माड़वी कोसी, मड़कम हुंगा और मुचाकी बुधरा ने भी आत्मसमर्पण किया है। इन चारों पर कुल 8 लाख रुपये का इनाम था।
हर तीन घंटे में एक दुष्कर्म! छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों ने बढ़ाई चिंता
पुलिस की प्रतिक्रिया
सुकमा एसपी किरण चव्हाण के अनुसार, ये सभी नक्सली बड़े कैडर के साथ काम कर चुके हैं। इनमें से एक नक्सली कभी कुख्यात माड़वी हिड़मा का गार्ड रह चुका है। पूछताछ के दौरान इनसे कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है।