बलौदाबाजार में 2.21 लाख की अवैध शराब जब्त, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
बलौदाबाजार। निकाय चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.21 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है। यह कार्रवाई कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर की गई, जिसमें जिले के भाटापारा क्षेत्र के ग्राम सिद्धबाबा, धौराघाट स्थित बोर बाड़ी में छापा मारा गया।
1700 शीशियां जब्त, मध्यप्रदेश से लाई गई थी शराब
7 फरवरी को की गई इस कार्रवाई के दौरान 1700 शीशियां जब्त की गईं, जो मध्यप्रदेश से लाई गई थीं। प्रत्येक शीशी 180 एमएल की थी, जिनमें कुल 306 बल्क लीटर शराब भरी हुई थी।
कानूनी कार्रवाई जारी
इस मामले में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), 34(2), 36 और 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
प्रेम में पागल युवक की खौफनाक हरकत: बुर्का पहनी महिला पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश!
अधिकारी और कर्मचारियों की अहम भूमिका
इस कार्रवाई का नेतृत्व जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्र कुमार सिंह ने किया। कार्रवाई में सहायक आबकारी अधिकारी रवि कुमार पाठक और जलेश सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक मोतिन बंजारे, मनराखन नेताम, दिनेश कुमार साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक देवी प्रसाद मिवारी, मिर्जा जफर बेग, राधागिरी गोस्वामी और नगर सैनिक दुर्गेशवरी कुर्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।